100 घंटे, मिर्ची लगातार: मतदाता जागरुकता के लिए मिर्ची दिल्ली का सबसे लंबा एयर-ओ-थॉन

मशहूर रेडियो स्टेशन रेडियो मिर्ची दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्लीवासियों को जागरुक करने के वास्ते अभियान चला रहा है। 100 घंटे, मिर्ची लगातार कार्यक्रम एयर-ओ-थॉन के जरिए दिल्ली के लोगों से वोट की अपील की जाएगी। इस दौरान कई सेलिब्रेटी इस अभियान से जुड़ेंगे। जिसमें खुशी कपूर, विक्की कौशल और साक्षी मलिक जैसी हस्तियां होंगी।

100 HOUR MIRCHI

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रेडियो मिर्ची की पहल

रेडियो मिर्ची दिल्ली अपने विशाल अभियान ‘100 घंटे, मिर्ची लगातार’ के साथ इतिहास रचने के लिए तैयार है। जो मतदाता जागरूकता बढ़ाने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की दिशा में एक अनूठी पहल है। मिर्ची के आरजे पूरे 100 घंटे तक लगातार ऑन-एयर रहेंगे, श्रोताओं से बातचीत करेंगे और उन्हें अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अभियान को 100 से ज्यादा कलाकारों और सेलिब्रिटीज का समर्थन मिला है, जिससे इसकी प्रभावशीलता और भी बढ़ जाती है। बॉलीवुड के सुपरस्टार विक्की कौशल, नई सेंसेशन खुशी कपूर, म्यूजिक आइकॉन मिलिंद गाबा, ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, मशहूर संगीतकार पलाश सेन, और लेजेंडरी परिक्रमा बैंड इस महत्वपूर्ण संदेश को आगे बढ़ाने के लिए अपनी आवाज देंगे।

‘100 घंटे, मिर्ची लगातार’ किसी भी रेडियो स्टेशन द्वारा किया गया अब तक का सबसे लंबा वोट अपील अभियान होगा, जो मिर्ची के सामाजिक दायित्व और नागरिक सहभागिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ‘100 घंटे, 100 स्टार्स’, जो मनोरंजन, खेल और संगीत जगत की जानी-मानी हस्तियों को एक साथ लाकर इस पहल को और भी प्रभावशाली बनाएगा।

ये भी पढ़ें - दिल्ली में कभी नहीं लड़ा विधानसभा चुनाव, फिर भी बनीं मुख्यमंत्री; पड़ोसी राज्य में शिक्षामंत्री भी रहीं

यह ऐतिहासिक अभियान 1 फरवरी को रात 12:00 बजे शुरू होगा और 5 फरवरी को सुबह 4:00 बजे समाप्त होगा, जबकि समापन समारोह दिल्ली में मतदान के दिन यानी 5 फरवरी को सुबह 9:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

श्रोता मिर्ची 98.3 FM पर ट्यून इन करके इस रोमांचक यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं, जहां शानदार चर्चाएं, एक्सक्लूसिव सेलिब्रिटी इंटरव्यू और दमदार परफॉर्मेंस प्रस्तुत की जाएंगी - सिर्फ एक संदेश को फैलाने के लिए - ‘हर वोट मायने रखता है’। मतदान की अहमियत पर गहरी चर्चाओं से लेकर मजेदार किस्सों और मिर्ची आरजे द्वारा होस्ट किए गए दिलचस्प चैलेंज तक, यह कार्यक्रम 100 घंटे तक दिल्ली को बांधे रखने के लिए तैयार है। खास म्यूजिकल परफॉर्मेंस, इंटरैक्टिव सेगमेंट्स और कई चौंकाने वाले सरप्राइजेस भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे, जिससे रेडियो की तरंगें जोश और ऊर्जा से भर जाएंगी।

जैसे-जैसे उत्साह बढ़ रहा है, मिर्ची दिल्ली यह साबित करता जा रहा है कि वह सिर्फ शहर का पसंदीदा रेडियो स्टेशन ही नहीं, बल्कि सकारात्मक बदलाव का एक सशक्त माध्यम भी है। यह पहल मनोरंजन से आगे बढ़कर एक प्रेरणादायक संदेश दे रही है—हर वोट में भविष्य बदलने की ताकत होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited