Alipur Chemical Blast: केमिकल ब्लास्ट से दहला अलीपुर, घर में चल रही थी फैक्ट्री, आखिर 11 मौतों का जिम्मेदार कौन?

Alipur Chemical Blast: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट कारखाने में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।

अलीपुर केमिकल ब्लास्ट

Alipur Chemical Blast: राजधानी दिल्ली गुरुवार की शाम केमिकल ब्लास्ट से दहल उठी। यहां अलीपुर रेजिडेंशियल इलाके की संकरी गलियों में एक घर को पेंट की फैक्ट्री बनाकर रखा गया था, जिसमें ब्लास्ट से भीषण आग लग गई। इस भयानक ब्लास्ट में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दयालपुर बाजार स्थित कारखाने के परिसर से 11 लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं। मृतकों के शवों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और 4 घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के परिजन अपनों की तलाश कर रहे क्योंकि, शव इतनी बुरी तरह से जल चुके हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल है।इस हादसे से स्थानीय प्रशासन की लापरवाहियां उजागर हुई हैं। आखिर इस मौत के मंजर के लिए कौन जिम्मेदार है? इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आग से कई घरों को नुकसान

मौके से सामने आई तस्वीरों को देखने से लगता है कि ब्लास्ट कितना भयानक था। आग से भयंकर ब्लास्ट हो रहे थे और पूरी बिल्डिंग धराशायी होती जा रही थी। बताया जा रहा है कि घर के अंदर केमिकल और प्लास्टिक काफी मात्रा में रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली और उसने कुछ देर में भीषण रूप ले लिया। आग से नजदीकी घरों की दीवारें तपने लगीं थी। फैक्ट्री से निकलने वाले का धुआं नजदीकी घरों में भी घुस गया, जिससे लोगों को घुटन महसूस हो रही थी। आग की बढ़ती लपटों के बीच लोगों की चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। हालाकि, फायर कर्मियों ने आसपास के घरों को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया। पुलिस ने वहां रह रहे परिवारों को सुरक्षित निकाला। इस भगदड़ में कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि मौके का फायदा उठाकर फैक्ट्री मालिक अखिल जैन फरार हो गया। जांच टीमें उसकी तलाश में हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed