Delhi Cold Fog Update: कोहरे से कम हुई विजिबिलिटी, 110 घरेलू-अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित, ट्रेनों के लेट लतीफी से यात्री परेशान
Delhi Cold Fog Update- राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं। वहीं, कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। आइये जानते हैं क्या कहता है मौसम विभाग।
कोहरे के कारण फ्लाइट-ट्रेनें प्रभावित
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे की मोटी परत छाई रही। खासकर, उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है। वहीं, बुधवार की सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे यातायात बाधित हुआ। खराब मौसम के कारण कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा। वहीं, कई फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। आईएमडी के अनुसार, 27-29 दिसंबर के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित
आपको बता दें कोहरे और कम दृश्यता के कारण नई दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आगमन और प्रस्थान ट्रेनों सहित 25 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, फ्लाइट्स की उड़ान की बात करें तो एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली हवाईअड्डे एफआईडीएस (उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सहित 110 उड़ानें देरी से चल रही हैं। इसमें कहा गया है कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 28 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान उड़ानें, 15 अंतर्राष्ट्रीय आगमन उड़ानें, 42 घरेलू प्रस्थान उड़ानें और 25 घरेलू आगमन उड़ानें प्रभावित हुईं।
घने कोहरे से लैंडिंग-टेकऑफ में दिक्कत
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली (पालम) हवाई अड्डे, सफदरजंग में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, धौला कुआं, इंडिया गेट, बारापुला और दिल्ली-नोएडा सीमा से सुबह के दृश्य घने कोहरे में घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के दौरान, CAT III (श्रेणी III) मानकों का अनुपालन नहीं करने वाली उड़ानों को व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे ले पूरी जानकारी
दिल्ली हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा कि जबकि दिल्ली हवाईअड्डे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ जारी है। मिंट में छपे लेख के अनुसार, सीएटी III शिकायत नहीं करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से ताजा उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है। आपको बता दें सीएटी III एक प्रकार के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को संदर्भित करता है जो उड़ानों को कोहरे, बर्फ और बारिश जैसी कम दृश्यता स्थितियों में उतरने की अनुमति देता है।
वहीं, हैदराबाद में विस्तारा एयरलाइंस ने पहले कहा था कि मुंबई से हैदराबाद जाने वाली उड़ान यूके यूके873 को खराब मौसम के कारण बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया था। बाद में उड़ान सुबह 10 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई और 11 बजे अपने गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited