जानी दुश्मन बनी गर्मी, आसमानी आग की चपेट में 41 हजार लोग; यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में 114 लोगों की मौत

Heatwave in India: भीषण गर्मी और लू लोगों की जान ले रही है। देशभर के कई राज्यों में हीटवेव से मौतों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। केवल उत्तर प्रदेश में 37 और देशभर में 114 लोगों की जान जाने की खबर है। आइये जानते और किन राज्यों में सूरज कहर ढा रहा है।

हीटवेव से मौत

Heatwave in India: देश के एक बड़े हिस्से में जारी भीषण गर्मी की वजह से इस वर्ष एक मार्च से लेकर 18 जून तक कम से कम 114 लोगों मौत हुई है और 40,984 लोगों को संदिग्ध तापघात से जूझना पड़ा। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गर्मी से संबंधित बीमारी और मृत्यु निगरानी के तहत जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गर्मी से उत्तर प्रदेश सर्वाधिक प्रभावित है जहां लू और तापघात से करीब 37 लोगों की मौत हई है। इसके बाद बिहार, राजस्थान और ओडिशा में लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कही ये बात

इस संबंध में एक अधिकारिक सूत्र ने कहा कि उपलब्ध आंकड़े राज्यों की ओर से दिए गए अंतिम आंकडे़ नहीं हैं। इसलिए यह संख्या बढ़ भी सकती है। स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बुधवार को निर्देश दिए कि सभी सरकारी अस्पतालों में 'विशेष लू इकाई' शुरू की जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अस्पताल गर्मी से प्रभावित लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करें। उन्होंने लू और तापघात से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारी की समीक्षा की।

End Of Feed