तेज रफ्तार मालगाड़ी स्टेशन से टकराई, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, कई के दबे होने की आशंका

Train Accident: ओडिशा के कोराई रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार मालगाड़ी बेपटरी हो गई और सीधे स्‍टेशन की इमारत से जा टकराई। इस हादसे में प्‍लेटफार्म पर खड़े कई लोगों के ट्रेन के नीचे दबने होने की आशंका है। अब तक दो शवों को बरामद कर लिया गया है, वहीं तीन घायलों को भी बचाया गया है। इस मालगाड़ी के 12 डिब्‍बे पटरी से उतर गए हैं।

हादसे के बाद भवन में दबे लोगों को तलाशते हुए लोग

मुख्य बातें
  • कोराई रेलवे स्‍टेशन से सुबह करीब 6:40 बजे हुआ हादसा
  • घटना के समय प्‍लेटफार्म पर खड़ी थी यात्रियों की भीड़
  • ट्रेन के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

Train Accident: ओडिशा के कोराई रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर सीधे स्‍टेशन की इमारत से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, वहीं मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले इस स्‍टेशन पर यह हादसा सोमवार सुबह 6:40 बजे हुआ। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इस घटना पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। अभी ट्रेन के नीचे कुछ और लोगों के दबे होने का अनुमान है। जिससे मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है।

बताया जा रहा है कि, जब यह हादसा हुआ, उस समय बड़ी संख्या में यात्री कोरेई स्टेशन के प्‍लेटफार्म पर खड़े होकर बलौर-भुवनेश्वर डीएमयू का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वहां से तेज रफ्तार में मालगाड़ी पहुंची और फिर अचानक पटरी से उतर गई और उसके कई डिब्बे उस प्लेटफॉर्म पर भी चढ़ गए, जहां पर यात्रियों की भीड़ खड़ी होकर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। जाजपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल पीआर ने बताया कि, ‘दुर्घटना में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चे सहित 2 अन्य के गंभीर रूप से घायल होने का पता चला है। आशंका है कि, बोगियों के नीचे कुछ और लोग दबे हो सकते हैं। बड़े स्‍तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

स्टेशन भवन हुआ क्षतिग्रस्‍त, रोकी गई ट्रेनेंइस हादसे में मालगाड़ी प्‍लेटफार्म से होते हुए स्‍टेशन भवन से टकराई है। जिससे स्‍टेशन पर मौजूद वेटिंग हाल और टिकट काउंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया और भवन को भारी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे की वजह से दो रेल लाइनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि, ‘यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, मालगाड़ी के कुछ डिब्‍बे फुटओवर ब्रिज पर भी चढ़ गए, जिससे ब्रिज भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि, स्‍टेशन से गुजरते वक्त मालगाड़ियों की रफ्तार धीमी रखी जाती है, लेकिन बताया जा रहा है कि, बेपटरी हुई मालगाड़ी की गति काफी तेज थी।

End Of Feed