Delhi-NCR Weather Forecast Today: कोहरे और बादलों के बीच हुई दिल्ली-NCR की सुबह, बारिश होने की उम्मीद, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए हुए हैं।

घने कोहरे के साथ दिल्ली में सुबह की शुरुआत

Delhi-NCR Weather Forecast Today in Hindi: दिल्ली एनसीआर में मौसम लगातार अपने रंग बदल रहा है। कभी ठंड तो कभी गर्मी देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि गर्म कपड़े पैक करने है या नहीं। दिन से समय दिल्ली का पारा 25 डिग्री तक पहुंच रहा है। वहीं दूसरी तरफ शाम और सुबह की ठंड में पारा वापस गिरना शुरू हो जाता है। सुबह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के साथ हुई है। लेकिन शनिवार को दिल्ली का तापमान गिरकर 5 .2 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में अगर आप भी दोपहर में खिली धूप से मिली गर्माहट के चलते गर्म कपड़े पैक करने की तैयारी में हो रुक जाएं, क्योंकि दिल्ली का मौसम एक बार फिर बदलने को तैयार है।

संबंधित खबरें

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इतनी आसानी से ठंड से राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में बारिश की होने की संभावना है। साथ ही शीतलहर की चेतावनी भी दी गई है। बारिश और शीतलहर की दस्तक के बाद दिल्ली में लोग फिर ठिठुरते नजर आएंगे। दिल्ली में खिल रही धूप और उसकी तपिश के बाद लोगों को लगा कि बसंत की शुरुआत हो गई। बसंत की रंगत भी देखने को मिल रही है, लेकिन इस बीच ठंड की फिर वापसी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर के सुहाने मौसम में खलल डालने बारिश और शीतलहर की शुरुआत होगी।

संबंधित खबरें

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

संबंधित खबरें
End Of Feed