दिल्ली हवाई अड्डे पर सनसनी, पेरिस जा रही थी महिला, चेकिंग में मिला 15 करोड़ का गांजा
Delhi Airport: दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री से 15 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया है, जिसमें 15.046 किलोग्राम हरे-भूरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ जो उन्नत किस्म का गांजा जैसा लग रहा था।
दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 करोड़ का गांजा जब्त
Delhi Airport: सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री से 15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का उन्नत किस्म का गांजा जब्त किया है। विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘रविवार को बैंकॉक से दिल्ली होते हुए पेरिस जा रही एक महिला यात्री के सामान को एक विशेष सूचना के आधार पर कस्टम्स स्कैनिंग मशीन के पास लाया गया। बैग को स्कैन करने पर अधिकारियों ने उसमें ‘‘कुछ नशीला पदार्थ देखा/पता लगाया।’’
15.046 किलोग्राम हरे-भूरे रंग का पदार्थ बरामद
उसने बताया, ‘‘इसके बाद, सीमा शुल्क के 9 दस्ते के ड्यूटी पर मौजूद कुत्ते को सामान की जांच के लिए बुलाया गया। ड्यूटी पर मौजूद कुत्ते ने मादक पदार्थ की मौजूदगी का संकेत दिया। प्रक्रिया के अनुसार उक्त यात्री की मौजूदगी में बैग खोले गए, जिसमें 15.046 किलोग्राम हरे-भूरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ जो उन्नत किस्म का गांजा जैसा लग रहा था।
ये भी जानें- दिल्ली हाई कोर्ट ने कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा पर की सुनवाई, अदालत में दी गई ये दलीलें
जब्त पदार्थ की कीमत 15.04 करोड़
बरामद सामान को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है।’’ बयान में कहा गया है कि यात्री को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है। उसने कहा कि जब्त पदार्थ की कीमत 15.04 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited