Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश फिर मचाने आ रही है कोहराम, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
Delhi-NCR Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम की ठंड और खिली धूप के बीच बारिश फिर दस्तक देने को तैयार है। दिल्ली में आज सुबह तापमान 7.4 डिग्री दर्ज हुआ। जानें कल का मौसम कैसा रहेगा।
दिल्ली-NCR में मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में सोमवार से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगा। हालांकि शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहने के संभावना है। दिल्ली और एनसीआर में धूप खिलने से भले ही दोपहर के तापमान में बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन रातें अभी भी बहुत ठंडी है। ऐसे में बारिश के होने से ठंड की वापसी की उम्मीदें बढ़ रही है। आज दिल्ली का तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया, आइए आपको बताएं कल कैसा रहेगा मौसम का हाल...
दिल्ली में तापमान (Delhi Temperature)
दिल्ली में मौसम के बदलते मिजाज देखते हुए गर्म कपड़े पैक कर रहे लोगों ने वापस बाहर निकाल लिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में ठंड की वापसी होगी। फिलहाल दिल्ली में सुबह-शाम की ठंड चल रही है। इसके साथ ही दिल्ली के कई क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा भी देखा जा रहा है। आज दिल्ली में आसमान साफ रहा और दिन में धूप भी अच्छी खिली। शनिवार को यहां आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
इन दिन बरसेंगे दिल्ली में झमाझम मेघ (Rain Alert in Delhi-NCR )
आईएमडी ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है। हाल ही में जारी नए अपडेट के अनुसार दिल्ली में 19 और 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उम्मीद है कि 20 फरवरी को सबसे अधिक बारिश दर्ज की जाएगी। इसके साथ नोएडा में 19 से 22 फरवरी तक तेज बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ दिल्ली एनसीआर में आंधी-तूफान और ओले गिरने की संभावना भी जताई जा रही है। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में सर्दी फिर दस्तक देने को तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited