1984 सिख दंगा: आरोपी सज्जन कुमार को दिल्ली की अदालत ने किया बरी, 6 लोगों की हुई थी हत्या
सुल्तानपुरी इलाके में 1984 के सिख दंगों के दौरान 6 लोगों की हत्या हुई थी। अब करीब 13 बाद अदालत ने सज्जन कुमार को इस मामले से बरी कर दिया।
सज्जन कुमार
1984 Sikh Riots: 1984 सिख दंगों से जुड़े दिल्ली के सुल्तानपुरी में 6 लोगों की हत्या मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बरी कर दिया है। सुल्तानपुरी इलाके में 1984 के सिख दंगों के दौरान 6 लोगों की हत्या हुई थी। सुल्तानपुरी दंगे में सीबीआई की एक अहम गवाह चाम कौर ने कहा था कि सज्जन कुमार भीड़ को भड़का रहे थे।
जुलाई 2010 में कड़कड़डूमा कोर्ट ने सज्जन कुमार , ब्रह्मानंद, पेरु, कुशल सिंह और वेद प्रकाश के खिलाफ छह लोगों की हत्या के मामले में आरोप तय किया था। अब करीब 13 बाद अदालत ने सज्जन कुमार को इस मामले से बरी कर दिया।
सिख दंगों से जुड़े जनकपुरी और विकासपुरी में सिखों की हत्या के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप तय किए थे। हालांकि अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या की धारा 302 हटा दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पे...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited