Delhi: ग्रेटर कैलाश में सीनियर सिटीजन केयर होम में लगी भीषण आग, 2 लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत

Fire in Greater Kailash: दिल्ली में एक बार फिर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 के ई ब्लॉक स्थित सीनियर सिटीजन केयर होम में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है। दमकल विभाग ने 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Greater Kailash Fire: नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश -2 क्षेत्र में रविवार तड़के एक सीनियर सिटीजन केयर होम में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, आग बुझने तक दोनों पीड़ितों की मौत हो चुकी थी और छह लोगों को ई ब्लॉक इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह करीब सवा पांच बजे मिली और आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को तुरंत तैनात किया गया।

संबंधित खबरें

अधिकतर वरिष्ठ नागरिक

अधिकारियों ने कहा कि दमकल विभाग और पुलिस की एक-एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। आग पर सुबह करीब सात बजे पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।दक्षिण दिल्ली की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि इस घटना में 2 महिलाओं की मौत हुई है जबकि 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है जिसमें से एक की हालत गंभीर है। गंभीर हालत में उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जितने लोगों को बचाया गया है उनमें वरिष्ठ नागरिक हैं और उनके अटेंडेंट भी हैं।

संबंधित खबरें

पांच बजे मिली आग लगने की सूचना

संबंधित खबरें
End Of Feed