कार चला रहे 15 साल के लड़के ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम को कुचला, आरोपी के पिता को मिली जमानत

किसी की लापरवाही किसी की जान के लिए खतरा बन सकती है। यह बात एक बार फिर दिल्ली के पहाड़गंज में सही साबित हो गई। यहां सोमवार साम 15 साल का एक नाबालिग कार चला रहा था और इसी दौरान 2 साल की एक मासूम की उसके टायर के नीचे आने से मौत हो गई।

Accident Static.

सड़क हादसे में गई 2 साल की मासूम की जान

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में सोमवार 31 मार्च को एक परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा। यहां 15 साल का एक नाबालिग कार चला रहा था। इसी दौरान उसकी कार के नीचे 2 साल की एक मासूम बच्ची आ गई, जिसकी मौत हो गई। मासूम बच्ची की मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, उन पर तो जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा है।

आरोप के पिता का प्लाइवुड का बिजनेस है। पुलिस ने इस मामले में कार चला रहे नाबालिग लड़के के पिता को हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में आरोपी के पिता को जमानत पर छोड़ भी दिया गया।

पुलिस के मुताबिक जब हादसा हुआ, उस समय मासूम बच्ची यहां राम नगर में शाम को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। नबी करीम पुलिस थाने को सोमवार शाम करीब 6.15 बजे इस एक्सीडेंट के बारे में जानकारी मिली।

ये भी पढ़ें - शरीयत के खिलाफ कोई UCC मान्य नहीं, उत्तराखंड में मुसलमानों की राय नहीं ली गई : मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी

हादसे में घायल दो साल की मासूम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। DCP सेंट्रल एम. हर्ष वर्धन ने बताया कि कार का मालिक पीड़ित परिवार का पड़ोसी है और पुलिस को पता चला है कि गाड़ी उनका 15 साल का बेटा चला रहा था।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्ची घर के बार अपने खिलौनों से खेल रही थी, जबकि कुछ लोग वहीं कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसी दौरान काले रंग की एक कॉम्पैक्ट SUV उस पतले से रास्ते पर आगे बढ़ी और जहां बच्ची खेल रही थी, उससे करीब एक मीटर पहले ही रुक गई। अचानक फिर कार आगे बढ़ी और वहां नीचे बैठकर खेल रही बच्ची कार के बाएं टायर के नीचे आ गई। कार को एक नाबालिग चला रहा था। वहां मौजूद लोग तुरंत बच्ची की मदद के लिए पहुंचे।

ये भी पढ़ें - दिल्ली में मशहूर बाराखंबा रोड के 12 खंबे कहां हैं और इन्हें किसने बनाया

भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (रैश ड्राइविंग और फुटपाथ पर गाड़ी चलाने) और धारा 106 (लापरवाही से मौत) के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर कैसे नाबालिग की गाड़ी तक पहुंच कैसे हुई और क्या इस मामले में माता-पिता की तरफ से कोई लापरवाही बरती गई है या नहीं। पीड़ित के पिता बैग बनाने वाली एक यूनिट चलाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited