Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर में नहीं होगी परेशानी, इन 20 जगहों पर मिलेगी फास्‍ट चार्जिंग

Gurugram: दिल्ली-जयपुर के बीच एनएच-48 पर सफर करने वाले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चालकों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस हाईवे पर 20 ईवी चार्जिंग स्‍टेशनों को शुरू किया गया है। अब हाईवे पर 10 से 15 किमी पर वाहन चालकों को एक स्‍टेशन मिल जाएगा। इन स्‍टेशनों पर फास्‍ट चार्जिंग सुविधा मिलेगा।

एनएच-48 पर 20 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन शुरू

मुख्य बातें
  • हाईवे पर अब 10 से 15 किमी पर मिलेगा एक चार्जिंग स्‍टेशन
  • गुरुग्राम के सिधरावली से लेकर जयपुर के बिछीवाड़ा के बीच खुले स्‍टेशन
  • इन स्‍टेशनों पर वाहन आधे घंटे में हो जाएंगे चार्ज


Gurugram: दिल्ली-जयपुर के बीच एनएच-48 पर सफर करने वाले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चालकों के लिए राहत भरी खबर है। अब इस हाईवे पर वाहनों को चार्जिंग करने में परेशानी नहीं होगी। ग्रीन एनर्जी की तरफ कदम बढ़ाते हुए इस हाईवे पर गुरुग्राम से जयपुर तक 20 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन शुरू किए गए हैं। इन सभी स्‍टेशनों को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से शुरू किया गया है। इस हाईवे पर सफर वाले ईवी चालकों को अब हर 10 से 15 किमी की दूरी पर एक ईवी चार्जिंग स्‍टेशन मिल जाएगा। बसे बड़ी बात यह कि इन सभी स्‍टेशनों पर वाहन चालकों को फास्‍ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि दिल्‍ली-जयपुर हाईवे को ग्रीन एनर्जी हाईवे के तौर पर विकसित करने के लिए बड़े स्‍तर पर कार्य किया जा रहा है। केंद्र सरकार इसे देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे बनाना चाहती है। भविष्‍य में वाहन इस हाईवे पर ईवी केबल के सहारे चल सकेंगे। हालांकि अभी इस हाईवे पर ज्‍यादा से ज्‍यादा ईवी चार्जिंग स्‍टेशन खोलने पर फोकस किया जा रहा है। अभी इस हाईवे पर कुछ गिने-चुने ईवी चार्जिंग स्‍टेशन ही थे, जिसकी वजह से इस हाईवे पर सफर करते हुए वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इन जगहों पर खुले स्टेशन, आधे घंटे में कार फुल चार्ज हाईवे पर ये सभी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन गुरुग्राम के सिधरावली से लेकर जयपुर के बिछीवाड़ा तक के बीच में खोला गया है। इन सभी स्‍टेशनों पर वाहन को चार्ज करने के लिए अभी दो-दो चार्जिंग प्‍वाइंट दिए गए हैं। इन पर एक साथ दो कार चार्ज होंगी। बाद में जरूरत के अनुसार इन जगहों पर चार्जिंग प्‍वाइंट बढ़ाए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार, ये सभी फास्‍ट चार्जिंग प्‍वाइंट हैं। इन पर आधे घंटे के अंदर कार पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। गुरुग्राम की तरफ से जयपुर की ओर जाने पर हाईवे पर पहना चार्जिंग प्‍वाइंट सिधरावली में मिलेगी। इसके बाद रेवाड़ी जिले के खिजुरी और आसलवास। राजस्थान के कोटपूतली, पावटा, शाजहापुर, चांदवाजी, रामपुरा, बागरू, बांदर सिंकदरी, पाटन, अर्जुनपुरा, भीम, पीपारदा, नेगाड़िया, ऋषभदेव में दो और खेरवाड़ा व बिछीवाड़ा में एक-एक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोले गए हैं।

End Of Feed