दिल्ली में चला 'ऑपरेशन बुलेट राजा', उपद्रव मचाने वाले 35 बाइक सवारों पर गिरी गाज; जानें पूरी कहानी

दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन बुलेट राजा' के तहत 35 मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लापरवाही से बाइक चलाने वाले, खासकर बदले हुए साइलेंसर वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वालों से निपटने के लिए यह अभियान शुरू किया था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया कि कई अपराधियों को स्टंट आदि को लेकर परामर्श दिया गया।

दिल्ली पुलिस

Operation Bullet Raja: दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन बुलेट राजा' के तहत 35 मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बदले हुए साइलेंसर और स्टंट करने के साथ-साथ उपद्रव मचाने वाले बाइक सवारों के खिलाफ की।

कब चलाया गया 'ऑपरेशन बुलेट राजा' ?

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया, ''यह अभियान 31 दिसंबर की शाम को शुरू हुआ और एक जनवरी की सुबह समाप्त हुआ।'' पुलिस ने लापरवाही से बाइक चलाने वाले, खासकर बदले हुए साइलेंसर वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वालों से निपटने के लिए यह अभियान शुरू किया था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया, ''अभियान के तहत 35 बाइक सवारों पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया। ये अपराधी अवैध रूप से बदले हुए साइलेंसर का उपयोग कर रहे थे, जिससे बहुत तेज आवाज निकलती थी और अक्सर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में खतरनाक स्टंट करते थे।''

End Of Feed