Delhi Corona: दिल्ली में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत, 699 नए मामले आए सामने

Delhi Corona: दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इसी अवधि में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 121 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

दिल्ली में कोरोना का कहर

Delhi Corona: दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही दिख रहा है। रविवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 700 के करीब नए कोविड के मामले दर्ज हुए हैं। शनिवार को भी 500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।
कितनी है संक्रमण दर
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
End Of Feed