बस पूरा होने ही वाला है पंजाबी बाग फ्लाइओवर का काम, अगस्त में फर्राटा भर पाएंगे आप!

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में बन रहा क्लब रोड फ्लाइओवर का काम 90 फीसद तक पूरा हो चुका है। PWD का कहना है कि इस फ्लाइओवर पर अगस्त तक काम पूरा हो जाएगा। चलिए जानते हैं इस फ्लाइओवर और WDITCD पर ताजा अपडेट -

Punjabi Bagh Flyover

Punjabi Bagh Flyover

देश की राजधानी दिल्ली में देश और दुनियाभर के लोग आते हैं। यहां सड़कों को जाम से बचाने के लिए जगह-जगह फ्लाइओवर बनाए गए हैं। ऐसा ही एक और फ्लाइओवर पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बन रहा है। क्लब रोड फ्लाइओवर का निर्माण कार्य 90 फीसद तक पूरा हो चुका है। PWD अधिकारियों का कहना है कि इसी साल अगस्त में इस फ्लाइओवर का काम पूरा हो जाएगा। काम पूरा होते ही दिल्ली के लोग इस फ्लाइओवर पर भी फर्राटा भर पाएंगे।
क्लब रोड फ्लाइओवर वेस्ट दिल्ली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट (WDITCD) के तहत बनाए जा रहे दो में से एक फ्लाइओवर है। इसके तहत पंजाबी बाग और राज गार्डन फ्लाइओवर के बीच स्ट्रीट नेटवर्क बनाया जा रहा है।
अंग्रेजी दैनिक हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि इस पेड़ काटने की मंजूरी नहीं मिलने के कारण इस प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इससे फ्लाइओवर के उद्घाटन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'हम पहले ही 90 फीसद काम पूरा कर चुके हैं और अगस्त में इस फ्लाइओवर को उद्घाटन के लिए तैयार कर लेंगे। हमें अब भी 33 पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन इसका उद्घाटन पर असर नहीं पड़ेगा। इससे पर मरम्मत के कार्य प्रभावित होगा।'
बता दें कि इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2023 में पूरा होना था। यह डेडलाइन मिस होने के बाद अगली तारीख फरवरी 2024 की दी गई और अब तक भी काम पूरा नहीं हुआ है। हाई टेंशन पावर केबल और पानी की पाइप लाइन की वजह से प्रोजेक्ट में देरी हुई है, क्योंकि जिम्मेदार एजेंसियों ने इन्हें यहां से नहीं हटाया। हालांकि, उन्होंने बताया कि अब इन परेशानियों को दूर कर लिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि हमें सड़क निर्माण के साथ ही फुटपाथ भी नाना है। जब तक कोर्ट से 33 पेड़ों को काटने की इजाजत नहीं मिलती तब तक स्ट्रीट नेटवर्क डेवलपमेंट के कुछ हिस्से पर काम नहीं होगा। नारायणा फ्लाइओवर का कैरिजवे रिपेयर कार्य के लिए बंद किया गया है। पंजाबी बाग फ्लाइओवर का काम चलने की वजह से भी रुकावटे हैं। इससे धौलाकुआं और पंजाबी बाग के बीच रिंग रोड पर दो जगह बोटलनेक बन गए हैं, जहां जाम लगता है।
ज्ञात हो कि 1.1 किमी लंबा बन रहा 6 लेन क्लब रोड फ्लाइओवर, WDITCD का दूसरा चरण है। इसके पहले चरण के तहत मोती नगर फ्लाइओवर का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13 मार्च को उद्घाटन कर चुके हैं। फ्लाइओवर के दोनों हिस्से वेस्ट दिल्ली एलिवेटेड कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। फ्लाइओवर के अलावा पंजाबी बाग में एक सबवे भी बनाया जा रहा है।
दिल्ली सरकार के अनुसार रोज 12 लाख, 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां इस फ्लाइओवर का इस्तेमाल करेंगी और सालाना 6 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी। यही नहीं, इससे सफर में बर्बाद होने वाले 9 हजार कार्य घंटे भी बचेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited