Delhi Crime: दिल्ली के स्कूल के बाहर खूनी खेला, हिंसा में बदला मामूली विवाद, चाकू मारकर किशोर की हत्या
Delhi Crime: दिल्ली के शकरपुर इलाके में कुछ अन्य छात्रों ने 14 वर्षीय एक किशोर की स्कूल के बाहर चाकू मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
दिल्ली के स्कूल के बाहर खूनी खेला
Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से आपसी विवाद को लेकर एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल के बाहर 14 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। किशोर स्कूल में चल रही एक्स्ट्रा क्लास लेकर बाहर निकल रहा था, तभी अन्य बच्चों से विवाद हो गया। देखते ही देखते ये विवाद हिंसा में बदल गया और हमलावरों ने 14 वर्षीय ईशू गुप्ता पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को जब्त किया गया। पुलिस पता लगाने की कोशिश में है कि बच्चे की हत्या किसने की है और वारदात को अंजाम देने के पीछे की वजह क्या थी।
आपसी विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना किशोर और कुछ अन्य छात्रों के बीच शुक्रवार को झगड़ा होने के बाद हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह झगड़ा तब हिंसा में बदल गया जब कृष्णा नामक एक छात्र ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर स्कूल के मेन गेट के बाहर ईशु नाम के 14 वर्षीय छात्र पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने किशोर की दाहिनी जांघ पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमलावरों को पकड़ने के निर्देश जारी
अपराधियों को पकड़ने के लिए शकरपुर पुलिस थाने की टीम के साथ-साथ मादक पदार्थ निरोधक दस्ते और 'स्पेशल स्टाफ' की टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि अब तक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनकी भूमिका एवं हत्या करने के उद्देश्यों की जांच की जा रही है। मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा शकरपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(इनपुट - भाषा )
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi Ka Mausam: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 51 ट्रेन लेट, कई उड़ानों के समय में हुआ बदलाव
झारखंड में अपराधियों पर शिकंजा, हथियारों का जखीरा समेत नौ गिरफ्तार; कई राज्यों में मामले दर्ज
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
हरियाणा के मिनी सचिवालय में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद; बचाव कार्य जारी
हरियाणा में दुकानदार ने मांगे उधार के पैसे, शख्स ने लाठी-डंडों से पीटा; मौके पर मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited