दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, BMW कार चला रही महिला ने दिल्ली में एक शख्स को कुचला, मौके पर मौत
Delhi BMW Car Accident: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है, यहां तेजी से BMW कार चला रही एक महिला ने एक शख्स को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
BMW कार एक महिला चला रही थी
Delhi
इस रोड एक्सीडेंट होने के बाद पीड़ित को एक अस्पताल में ले जाया गया, अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, मृतक बसईदारापुर गांव के रहने वाला बताया जा रहा है।
वह शराब के नशे में थी या नहीं?
पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह शराब के नशे में थी या नहीं, वहीं पुलिस इस घटना के बाद से आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि साफ हो सके कि जब ये एक्सीडेंट हुआ तो उस वक्त कार की स्पीड कितनी थी।
BMW कार एक महिला चला रही थी
मामला पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके का है, घटना संडे को सामने आई है, गाड़ी एक महिला चला रही थी बताते हैं कि पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है, इस रोड एक्सीडेंट के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस और आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited