दिल्ली में बरसात ने दिलाई गर्मी से राहत, दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी, बारिश के कारण आज स्कूलों में छुट्टी

आज का मौसम दिल्ली, 1 August 2024 Delhi mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में बुधवार को जोरदार बारिश हुई। जिससे उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है और मौसम भी खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिन के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Delhi rain

दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलभराव

Delhi NCR Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के बाद दिल्ली पानी-पानी हो गई। बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। जिससे यातायात भी काफी प्रभावित हुआ। बारिश के चलते यहां उमस और गर्मी से राहत मिली है। राजधानी में आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। IMD ने अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना राजधानी रुक-रुक कर बारिश होगी। भारी बारिश के चलते आज सभी स्कूल भी बंद रहेंगे। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बुधवार शाम हुई बहुत भारी बारिश और गुरुवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे।’’

बुधवार को कहां कितनी बारिश हुई

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। आईएमडी के अनुसार बुधवार शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच सफदरजंग में 79.2 मिमी बारिश हुई। वहीं मयूर विहार में 119 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी और पालम में 43.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने दिल्ली में पांच अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।

बारिश से जगह-जगह जलभराव

दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश से गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन जगह-जगह जलभराव से लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा। बुधवार शाम को भारी बारिश के चलते ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में राउज कोचिंग के पास खाली जमीन पर भी पानी भर गया। इसके अलावा कनॉट प्लेस में भी कई रेस्तरां और शोरूम में पानी घुस गया। वहीं कश्मीरी गेट, प्रगति मैदान और करोल बाग समेत कई अन्य इलाके में भी पानी से भर गए। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जाने वाले रास्तों पर भी ट्रैफिक की स्थिति अव्यवस्थित दिखी।

इन राज्यों में भी आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों में कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इनमें केरल, गुजरात, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, असम, मेघालय, बिहार, कोंकण और गोवा शामिल हैं। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, बंगाल, झारखंड, सौराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, उप-हिमालयी पश्चिम और मिजोरम में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited