दिल्ली में बारिश से बदला मौसम, आज से 4 दिन तक झूमकर बरसेंगे बदरा, देशभर में एक्टिव मॉनसून

आज का मौसम दिल्ली, 10 July 2024 Delhi mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में आज बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने आज से 14 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। देशभर में मॉनसून एक्टिव है और जगह-जगह बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है।

Rain Weather

दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी

मुख्य बातें
  • दिल्ली में बारिश से मौसम खुशनुमा
  • लोदी रोड-सफदरजंग में सबसे अधिक बारिश
  • राजस्थान से पश्चिम बंगाल तक बारिश जारी

Delhi NCR Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। राजधानी में मौसम खुशनुमा हो गया है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही हवा में भी हल्की ठंडक का एहसास हुआ। बीते दिन सबसे अधिक बारिश लोदी रोड और सफदरजंग में दर्ज की गई। बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई और यातायात भी जाम हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दिल्ली में अगले चार दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने यहां आज भी बारिश होने की संभावना जताई। हालांकि मंगलवार की तुलना में आज कम बारिश होने का पूर्वानुमान है। लेकिन अगले दिन बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने राजधानी में 10 से 14 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें - यूपी में मॉनसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 15 जुलाई तक झमाझम बरसेंगे मेघ

बारिश से कई जगह जलभराव

दिल्ली में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ अचानक बारिश हुई। जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई। जिससे यातायात भी प्रभावित हो गया। मौसम विभाग के अनुसार लोदी रोड में 35.8 एमएम, सफदरजंग में 30.8 एमएम, रिज में 11.3, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 10, पालम में 8.5 व आया नगर में 8 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा, जोकि सामान्य से तीन डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज हुआ।

एमपी-बिहार में जारी बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून देशभर में एक्टिव मोड पर है। देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है। आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत बुधवार को अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, देवास, बुरहानपुर, छिंदवाडा, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, सिवनी जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, उज्जैन, इंदौर, समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। बिहार में भी बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि एक बार फिर यहां मॉनसून कुछ कमजोर पड़ गया है। बिहर की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बुधवार को बारिश के आसार जताए गए हैं। उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान के मौसम की बात करें, तो मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी रहा। लेकिन राज्य के पश्चिमी भाग में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी भी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई को पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं पर बादलों की गरज के साथ बारिश होने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ लाइन 11 जुलाई को हिमालय की ओर जा रही है। जिसके कारण भारी बारिश में कुछ कमी होने के आसार हैं। इस दौरान भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12-13 जुलाई को कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 10 July 2024 LIVE: यूपी में आज से फिर रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, दिल्ली में अगले पांच दिन बारिश का अलर्ट

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में 11 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। सक्रिय मानसून और असम में चक्रवाती परिसंचरण के कारण 11 जुलाई को यहां भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 और 13 जुलाई को बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है। पश्चिमी बंगाल में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की स्थिति भी देखने को मिली है। यहां दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण पहाड़ियों पर भूस्खलन हुआ और पश्चिम बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाले NH 10 सहित कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं मैदानी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखी गयी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited