दिल्ली में बारिश से बदला मौसम, आज से 4 दिन तक झूमकर बरसेंगे बदरा, देशभर में एक्टिव मॉनसून

आज का मौसम दिल्ली, 10 July 2024 Delhi mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में आज बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने आज से 14 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। देशभर में मॉनसून एक्टिव है और जगह-जगह बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है।

दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी

मुख्य बातें
  • दिल्ली में बारिश से मौसम खुशनुमा
  • लोदी रोड-सफदरजंग में सबसे अधिक बारिश
  • राजस्थान से पश्चिम बंगाल तक बारिश जारी

Delhi NCR Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। राजधानी में मौसम खुशनुमा हो गया है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही हवा में भी हल्की ठंडक का एहसास हुआ। बीते दिन सबसे अधिक बारिश लोदी रोड और सफदरजंग में दर्ज की गई। बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई और यातायात भी जाम हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दिल्ली में अगले चार दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने यहां आज भी बारिश होने की संभावना जताई। हालांकि मंगलवार की तुलना में आज कम बारिश होने का पूर्वानुमान है। लेकिन अगले दिन बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने राजधानी में 10 से 14 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश से कई जगह जलभराव

दिल्ली में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ अचानक बारिश हुई। जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई। जिससे यातायात भी प्रभावित हो गया। मौसम विभाग के अनुसार लोदी रोड में 35.8 एमएम, सफदरजंग में 30.8 एमएम, रिज में 11.3, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 10, पालम में 8.5 व आया नगर में 8 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा, जोकि सामान्य से तीन डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज हुआ।

End Of Feed