दिल्ली में बारिश से कूल-कूल मौसम, अगले दो दिन येलो अलर्ट जारी, जानें पूरे हफ्ते की Weather Update
आज का मौसम दिल्ली, 10 September 2024 Delhi mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में तीन दिन झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। आज राजधानी के कई इलाकों में बारिश होने के आसार है, साथ ही ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं।
आज दिल्ली का मौसम
Delhi NCR Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली के मौसम में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। यहां कभी सुबह में बारिश होती है और दिन होते ही धूप निकल आती है, तो कभी दिन में धूप के बाद शाम में बारिश हो जा रही है। दिल्ली में रविवार को सुबह बारिश हुई, जिसके बाद दिन में तेज धूप निकल गई। वहीं सोमवार को दिन में धूप निकलने के बाद शाम को कुछ इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज हुई। बारिश के चलते राजधानी में मौसम सुहावना बना हुआ है। लेकिन बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। आज दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं।
दिल्ली में आज बारिश के आसार
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। मंगलवार को अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर ठंडी हवाएं चलने से मौसम भी कूल बना रहेगा। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने के आसार हैं।
पूरे हफ्ते जारी रहेगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 और 12 सितंबर को मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री के आसपास बना रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक दर्ज हो सकता है। जिसके बाद 13 सितंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में इस पूरे सप्ताह बारिश होने की भविष्यवाणी जारी की गई।
ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 10 September 2024 LIVE: दिल्ली में तीन दिन झमाझम बारिश के आसार, हिमाचल में बरसात से बिगड़े हालात
अन्य राज्यों में मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी आज बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में आज कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। साथ ही लोगों को तालाब और नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है। वहीं पश्चिम बंगाल में भी आज हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा यूपी और बिहार में भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Delhi NCR में सर्दी का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
यूपी में शीतलहर छुड़ाएगी कंपकंपी, अगले तीन दिन अलर्ट जारी, आज इन जिलों में दिखेगा Cold Wave असर
'पत्नी-रिश्तेदार करते थे शोषण', 24 पन्ने का सुसाइड नोट; बेंगलुरु के इंजीनियर ने बताया जीना दूभर कर दिया था
यूपी के फतेहपुर में नूरी मस्जिद पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात; PWD ने पहले ही दे दिया था नोटिस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited