Delhi NCR में सर्दी का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम

Delhi NCR Weather: दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी आर बढ़ सकती है। वहीं कई क्षेत्रों में शीतलहर भी चलने के आसार हैं। आइए जानें कैसा रहेगा आने वाला मौसम-

Delhi Weather

दिल्ली एनसीआर का मौसम

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और तेज हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। दिन में धूप निकलने के बावजूद तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों में सर्दी और बढ़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में शीतलहर भी चलने की संभावना है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?

इस बढ़ती सर्दी के चलते लोगों ने गर्म कपड़े, हीटर और ब्लोअर खरीदने शुरू कर दिए हैं। बाजारों में इन वस्तुओं की मांग में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली मौसम केंद्र के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में आज अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीते 24 घंटे का मौसम

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिन में थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन रातें बेहद ठंडी हो रही हैं। बीते 24 घंटों में गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।

शहरवार तापमान
दिल्ली 23/7
नोएडा 21/8
गाजियाबाद 22/6
गुरुग्राम 21/6
कैसा रहेगा आने वाला मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। लोगों को सर्दी से बचाव के लिए उचित कपड़े पहनने और गर्म रखने वाले उपाय करने की सलाह दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited