Delhi NCR में सर्दी का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम

Delhi NCR Weather: दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी आर बढ़ सकती है। वहीं कई क्षेत्रों में शीतलहर भी चलने के आसार हैं। आइए जानें कैसा रहेगा आने वाला मौसम-

दिल्ली एनसीआर का मौसम

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और तेज हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। दिन में धूप निकलने के बावजूद तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों में सर्दी और बढ़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में शीतलहर भी चलने की संभावना है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?

इस बढ़ती सर्दी के चलते लोगों ने गर्म कपड़े, हीटर और ब्लोअर खरीदने शुरू कर दिए हैं। बाजारों में इन वस्तुओं की मांग में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली मौसम केंद्र के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में आज अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

End Of Feed