दिल्ली में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट, आज तेज हवाओं संग बरसेंगे मेघ, इस दिन से फिर सताएगी गर्मी
आज का मौसम दिल्ली, 27 August 2024 Delhi mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में आज जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। 29 अगस्त तक दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिसके बाद तेजी से मौसम बदलने की संभावना है।
दिल्ली के मौसम का हाल
- दिल्ली में 29 अगस्त तक बारिश का जारी
- 30 अगस्त से फिर बढ़ेगा तापमान
- दिल्ली की आबोहवा साफ-सुथरी
Delhi NCR Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में पिछले कई दिनों से हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं के चलने से यहां का मौसम सुहावना है। साथ ही उमस से भी लोगों को हल्की राहत मिली हुई है। हालांकि आज से दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मंगलवार को कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 29 अगस्त तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में मंगलवार को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साथी ही गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर के शहरों में भी आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
सोमवार को धूप और बादलों की लुका-छिपी
दिल्ली में सोमवार को दिनभर धूप और बादलों की आंखमिचौली देखने को मिली। इस बीच कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य स्तर से एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत से 73 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 27 August 2024 LIVE: दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट, राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
30 अगस्त से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर के शहरों में आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। साथ ही हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की भी संभावना है। हालांकि इसके बाद मौसम में तेजी से बदलाव होने के आसार हैं। जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 30 अगस्त से मौसम गर्म होने की संभावना है। जिससे अधिकतम तापमान बढ़कर 36 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast Highlight: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
सनसनीखेज खुलासा: दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर लगाया चूना, बेच डाली नोएडा प्राधिकरण की जमीन
सैफ अली को अस्पताल पहुंचाने वाला 'ऑटो ड्राइवर' बन गया 'हीरो'... मिला इतना इनाम
यूपी के बांदा में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, प्रधान और पत्रकार को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार
पढ़ाई बीच में छोड़ शुरू किया PW, शिक्षा की 'अलख' जगाकर ऑनलाइन एजुकेशन की पहचान बने 'सर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited