दिल्ली-NCR में उमस और गर्मी से हाल-बेहाल, आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तापमान में भी होगी गिरावट

आज का मौसम दिल्ली, 31 July 2024 Delhi mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं एनसीआर के कई इलाकों में भी भारी बारिश के आसार है।

दिल्ली में आज मौसम

मुख्य बातें
  • दिल्ली-NCR में तीन दिन जोरदार बारिश का अलर्ट
  • दिल्ली में मंगलवार को जुलाई का सबसे गर्म दिन रहा
  • इस साल जुलाई में हुई 17 दिन बारिश

Delhi NCR Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर में सावन के महीने में मई-जून वाली भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है। यहां उमस और चिपचिपी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। मंगलवार को जुलाई महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की ओर से लगातार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है, लेकिन बादल बरस नहीं रहे हैं। अच्छी बारिश न होने की वजह से यहां उमस और गर्मी बढ़ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आज दिल्ली-NCR में होगी भारी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को भी जोरदार बारिश का अनुमान है। इन दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 1 और 2 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

3 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में बुधवार को बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने तीन अगस्त तक दिल्ली एनीआर में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कई हिस्सों में बादल डेरा डाले रहेंगे।

End Of Feed