Diwali Ka Mausam: दिवाली की खुशियों पर मौसम की मार, कहीं गिरेगी बिजली कहीं बारिश होगी मूसलाधार; आपके शहर में ऐसा रहेगा मौसम
Aaj Aa Mausam: उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश दिवाली के उत्सव पर पानी फेर सकती है। हालांकि, दिल्ली, यूपी और बिहार समेत मैदानी इलाकों में मौसम के शुष्क रहने का भी अनुमान जताया जा रहा है, लेकिन बादलों की आवाजाही परेशान कर सकती है। आइये जानते हैं मौसम किन राज्यों में करवट ले सकता है?
दिवाली पर बारिशके आसार
- यूपी और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार
- दिवाली के उत्सव पर पानी फेर सकती है बारिश
- जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना
Aaj Aa Mausam: देश भर में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कहीं सर्दी की आहट है तो कहीं बारिश अभी भी बौछारें कर रही है। खासकर, 31 अक्टूबर यानी आज गुरुवार को दिवाली के उत्सव पर मौसम की मार पड़ सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि उत्तर भारत के राज्य दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में मौसम साफ रहेगा, लेकिन तटीय प्रदेश जैसे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु समेत दक्षिणी क्षेत्र में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, उत्तर भारत के राज्यों में भी बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। दाना तूफान के असर के कारण बिहार के कई हिस्सों में सर्दी का एहसास हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, छठ पर्व तक काफी हद तक ठंड होने लगेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। बीते दिनों ओडिशा,पश्चिम बंगाल समेत झारखंड में दाना तूफान का खासा असर दिखाई दिया और जमकर बारिश हुई, लेकिन अब मौसम करवट लेने लगा है। पहाड़ी राज्यों में सर्दी ने दस्तक दे दी है। आइये जानते हैं मौसम किन राज्यों की दिवाली फीकी करने वाला है?
दिल्ली के तापमान में कमी नहीं
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.9 डिग्री अधिक है। सुबह आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत रहा। दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। तापमान में अभी भी गिरावट शुरू नहीं हुई है। लेकिन, दिल्ली-एमसीआर की हवा में लगातार जहर घुलता जा रहा है। दिवाली में फूटने वाले पटाखे हवा में और जहर घोलेंगे। आनंद विहार इलाके में धुंध की परत छाई हुई है। सीपीसीबी के अनुसार आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में 418 है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में वायु प्रदूषण से 8 स्टेशन बने ‘रेड जोन', दिवाली के पटाखे घोलेंगे सासों में जहर
यूपी में कुछ जिलों में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में पूर्वी इलाकों में मौसम के एक बार फिर करवट लेने से अगले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। अगले 24 घंटे में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। यहां अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 18.9 से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र-यूपी में दिवाली का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश, दिल्ली-एनसीआर में छठ तक ठंड देगी दस्तक!
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने तमिलनाड, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली की कड़क, गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अंदेशा जताया है। इन क्षेत्रों में दाना तूफान का असर अभी भी देखा जा रहा है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक छिटपुट बारिश हो सकती है, जबकि 2 नवंबर तक कर्नाटक के आंतरिक इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं। 3 नवंबर के बीच केरल, माहे और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश हो सकती है।
इधर, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज आंधी आने की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, 31 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
बिहार में ठंड की दस्तक
आईएमडी का कहना है कि चक्रवात दाना ने दीपावली से पूर्व मौसम के मिजाज को पूरी तरह प्रभावित किया है। खासकर, मैदानी इलाकों में सर्दी का एहसास बढ़ा है। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार में दिन के तापमान में मामूली कमी के साथ सुबह और शाम को ठंडी हो गई है। आईएमडी के अनुसार, ये स्थितियां दिवाली तक बनी रहने की उम्मीद है। इसके बाद तापमान में और गिरावट का आएगी। दिवाली और छठ पर्व के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड बढ़ सकती है।
स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है और गिलगित बाल्टिस्तान के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited