Diwali Ka Mausam: दिवाली की खुशियों पर मौसम की मार, कहीं गिरेगी बिजली कहीं बारिश होगी मूसलाधार; आपके शहर में ऐसा रहेगा मौसम

Aaj Aa Mausam: उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश दिवाली के उत्सव पर पानी फेर सकती है। हालांकि, दिल्ली, यूपी और बिहार समेत मैदानी इलाकों में मौसम के शुष्क रहने का भी अनुमान जताया जा रहा है, लेकिन बादलों की आवाजाही परेशान कर सकती है। आइये जानते हैं मौसम किन राज्यों में करवट ले सकता है?

दिवाली पर बारिशके आसार

मुख्य बातें
  • यूपी और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार
  • दिवाली के उत्सव पर पानी फेर सकती है बारिश
  • जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना


Aaj Aa Mausam: देश भर में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कहीं सर्दी की आहट है तो कहीं बारिश अभी भी बौछारें कर रही है। खासकर, 31 अक्टूबर यानी आज गुरुवार को दिवाली के उत्सव पर मौसम की मार पड़ सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि उत्तर भारत के राज्य दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में मौसम साफ रहेगा, लेकिन तटीय प्रदेश जैसे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु समेत दक्षिणी क्षेत्र में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, उत्तर भारत के राज्यों में भी बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। दाना तूफान के असर के कारण बिहार के कई हिस्सों में सर्दी का एहसास हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, छठ पर्व तक काफी हद तक ठंड होने लगेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। बीते दिनों ओडिशा,पश्चिम बंगाल समेत झारखंड में दाना तूफान का खासा असर दिखाई दिया और जमकर बारिश हुई, लेकिन अब मौसम करवट लेने लगा है। पहाड़ी राज्यों में सर्दी ने दस्तक दे दी है। आइये जानते हैं मौसम किन राज्यों की दिवाली फीकी करने वाला है?

दिल्ली के तापमान में कमी नहीं

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.9 डिग्री अधिक है। सुबह आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत रहा। दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। तापमान में अभी भी गिरावट शुरू नहीं हुई है। लेकिन, दिल्ली-एमसीआर की हवा में लगातार जहर घुलता जा रहा है। दिवाली में फूटने वाले पटाखे हवा में और जहर घोलेंगे। आनंद विहार इलाके में धुंध की परत छाई हुई है। सीपीसीबी के अनुसार आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में 418 है।

यूपी में कुछ जिलों में बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में पूर्वी इलाकों में मौसम के एक बार फिर करवट लेने से अगले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। अगले 24 घंटे में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। यहां अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 18.9 से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।

End Of Feed