Lok Sabha Security Breach: संसद में घुसपैठ को CM केजरीवाल ने बताया हमला, कहा- सरकार ले सख्त एक्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संसद भवन की सुरक्षा में बुधवार को लगी सेंध को हमला करार दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह हमला हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है।

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध को सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया हमला

Lok Sabha Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा में बुधवार को लगी सेंध को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'हमला' करार दिया है। उन्होंने जल्दी और सख्त एक्शन की मांग करते हुए कहा है कि तुरंत यह पता लगाना चाहिए कि हमलावर कौन थे और उनका इरादा क्या था। दिल्ली के सीएम ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 2001 के हमले की बरसी पर संसद में आज का उल्लंघन हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। हमारे लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। हमलावर कौन थे, वे कैसे घुसे, उनका मकसद क्या था, इसका खुलासा करने के लिए तत्काल जांच जरूरी है। कार्रवाई त्वरित और सख्त होनी चाहिए।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed