Lok Sabha Security Breach: संसद में घुसपैठ को CM केजरीवाल ने बताया हमला, कहा- सरकार ले सख्त एक्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संसद भवन की सुरक्षा में बुधवार को लगी सेंध को हमला करार दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह हमला हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है।
संसद भवन की सुरक्षा में सेंध को सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया हमला
Lok Sabha Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा में बुधवार को लगी सेंध को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'हमला' करार दिया है। उन्होंने जल्दी और सख्त एक्शन की मांग करते हुए कहा है कि तुरंत यह पता लगाना चाहिए कि हमलावर कौन थे और उनका इरादा क्या था। दिल्ली के सीएम ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है।संबंधित खबरें
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 2001 के हमले की बरसी पर संसद में आज का उल्लंघन हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। हमारे लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। हमलावर कौन थे, वे कैसे घुसे, उनका मकसद क्या था, इसका खुलासा करने के लिए तत्काल जांच जरूरी है। कार्रवाई त्वरित और सख्त होनी चाहिए।"संबंधित खबरें
बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और धुआं फैला दिया। घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया। इस बीच सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने लोकसभा की कार्यवाही को तुरंत रोककर सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। संबंधित खबरें
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में कहा कि दोनों लोगों को पकड़ लिया गया है और उनके पास मौजूद सामग्रियों को भी जब्त कर लिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि घटना की लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है और इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited