मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की हिरासत बढ़ीः खींचकर ले जाने का VIDEO वायरल, केजरीवाल बोले- पुलिस को अधिकार है?

Manish Sisodia Viral Video Latest News: आप की नेत्री आतिशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- राउज अवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली पुलिस के कर्मचारी की ओर यह हैरान करने वाला रवैया है। दिल्ली पुलिस को इस पुलिस वाले को तत्काल सस्पेंड करना चाहिए।

Manish Sisodia Viral Video Latest News: दिल्ली में कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में शहर के एक कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि मंगलवार (23 मई, 2023) को एक जून तक के लिए बढ़ा दी। अदालत ने इसके साथ ही जेल अधिकारियों को आप नेता को जेल में किताबों के साथ कुर्सी और मेज उपलब्ध कराने पर विचार करने का भी निर्देश दिया। सिसोदिया को जब कोर्ट रूम से बाहर लाया जा रहा था तो उन्होंने दिल्ली के सेवाओं के मामले पर केंद्र के अध्यादेश पर एक विधेयक लाए जाने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं।’’ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया, ‘‘मोदी बहुत अहंकारी हो गए हैं।’’
सामने मीडिया वाले उन्हें बातों को सुनने और रिकॉर्ड करने के लिए खड़े थे, जबकि इस दौरान पुलिस उन्हें वहां से फौरन खींच कर ले गई। एक पुलिस वाले ने तब सिसोदिया की गर्दन पर हाथ भी लगाया और इसी से जुड़ा वीडियो भी सामने आया, जिस पर आप बुरी तरह भड़क गई।
End Of Feed