Delhi: AAP पार्षदों ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, मेयर चुनाव को लेकर लगाया आरोप

दिल्ली दिल्ली नगर निगम सिविक सेंटर में AAP पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दलित को मेयर नहीं बनने देना चाहती।

आप पार्षदों का प्रदर्शन।

Delhi Mayoral Polls: दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। AAP पार्षदों ने आरोप लगाया कि भाजपा दलित व्यक्ति को मेयर नहीं बनने देना चाहती। इसे लेकर AAP पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम सिविक सेंटर के अंदर हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और अपना विरोध प्रकट किया।

दिल्ली मेयर चुनाव टला

बता दें कि दिल्ली में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने वाला था, लेकिन अब आज ये चुनाव नहीं होगा, क्योंकि अब तक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाई है। वहीं, दिल्ली मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव को निर्वाचन आयोग से भी हरी झंडी मिल चुकी है। चुनाव आयोग स्पष्ट कर चुका है कि इस चुनाव से लोकसभा चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है।

एमसीडी ने जारी किया नोटिस

इसे लेकर एमसीडी ने भी औपचारिक नोटिस जारी किया है। एमसीडी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव नहीं हो सकेगा। हालांकि, सदन की बैठक बुलाई जाएगी, एमसीडी ने ऐसा कहा था। जैसा कि आज सदन की बैठक बुलाई गई, लेकिन AAP ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कहा कि भाजपा दलित मेयर नहीं देखना चाहती है।

End Of Feed