Delhi: सिसोदिया-सत्येंद्र का 'रिप्लेसमेंट' बन पाएंगे ये दो चेहरे? समझिए, किन मोर्चों पर भारद्वाज-आतिशी हैं मजबूत

उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पूरे देश को दिल्ली के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर गर्व है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘हो रहे अच्छे कार्यों को रोकने के लिए’’ उन्हें (सिसोदिया और जैन) गिरफ्तार किया गया है।

Saurabh Bharadwaj Atishi Marlena

AAP के सौरभ भारद्वाज और आतिशी मारलेना। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और एक्स-कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की जगह मंत्रिमंडल में आम आदमी पार्टी (आप) के दो चेहरे एंट्री पा सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि बुधवार (एक मार्च, 2023) को सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में नियुक्ति के लिए पार्टी विधायक आतिशी मारलेना और सौरभ भारद्वाज के नाम उप-राज्यपाल को भेजे हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को मामले से जुड़े सूत्रों ने दी।

वैसे, नए मंत्रियों की नियुक्ति होने तक सिसोदिया के विभाग कैलाश गहलोत और आनंद को दिए गए हैं। पर आतिशी का दिल्ली मंत्रिमंडल में पहली महिला मंत्री बनना लगभग तय है। ये दोनों ही नेता अक्सर मीडिया में बातचीत में सबसे आगे रहे हैं और पार्टी की ओर से होने वाले विभिन्न प्रदर्शनों में भी अग्रिम मोर्चे पर पार्टी का झंडा बुलंद किए रहते हैं।

रोचक बात है कि यह कदम सिसोदिया-जैन के इस्तीफे के बाद लिया गया है। ग्रेटर कैलाश से विधायक भारद्वाज मौजूदा समय में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। वह इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। यही नहीं, वह आप सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे। वहीं, कालकाजी से विधायक मारलेना, सिसोदिया के शिक्षा दल की अहम सदस्य रही हैं। साल 2019 में उन्होंने पूर्वी दिल्ली से आम चुनाव भी लड़ा था, पर बीजेपी के गौतम गंभीर ने उन्हें उसमें मात दे दी थी।

ये हैं वे मोर्चे, जहां दोनों नेता मजबूत
  • आम आदमी पार्टी के युवा, ऊर्जावान और तेज-तर्रार चेहरा हैं।
  • संवाद में अच्छे हैं। पार्टी की बात मुखर तरीके से रख पाते हैं।
  • जनता के बीच आम और जमीनी नेता की इमेज है।
  • अफसरों के साथ इनके अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं।
दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सिसोदिया को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने रविवार (26 फरवरी, 2023) को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मई, 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में अरेस्ट किया था। चूंकि, आप नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बीजेपी ने लगातार हमला बोला था, लिहाजा सिसोदिया-जैन ने केजरीवाल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited