जेल कोठरी में अकेला महसूस करने लगे सत्येंद्र जैन, बोले थे- अवसाद में हूं; साथ रखे गए दो कैदी तो अधीक्षक को नोटिस
अधिकारी के अनुसार, ‘‘महानिदेशक संजय बेनीवाल ने जेल की जेल नंबर सात के अधीक्षक को दिशा-निर्देशों का पालन किए बिना दिल्ली के पूर्व मंत्री के सेल में कैदियों को शिफ्ट करने और यह कदम उठाने से पहले जेल प्रशासन को इसकी सूचना नहीं देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे इस पर जनकारी देने को कहा गया है।’’
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन। (फाइल)
दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में खुद को अकेला महसूस करने लगे थे। यही वजह थी कि वह डिप्रेशन (अवसाद) तक में चले गए थे। हालांकि, जब उन्होंने इस समस्या से उबरने के लिए अपनी जेल की कोठरी में गुजारिश कर के दो लोगों को शिफ्ट कराया तो उस मसले में वहां के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया।
जेल प्रशासन ने जैन की कोठरी में दो कैदियों को शिफ्ट करने को लेकर जेल नंबर सात के अधीक्षक को यह नोटिस थमाया है। सोमवार (15 मई, 2023) को इस बारे में अफसरों ने बताया कि जैन ने जेल प्रशासन को एक अर्जी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं और अवसाद में हैं। ऐसे में वहां उनके साथ दो कैदियों को रखा जाए।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बाबत एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अधीक्षक ने इस मामले में प्रशासन को सूचित किए बिना और विचार-विमर्श किए बिना ही कैदियों को शिफ्ट किया। जब जेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो संबंधित पुलिस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिन्होंने कैदियों को वापस उनकी सेल में भेज दिया।
अधिकारी के अनुसार, ‘‘महानिदेशक संजय बेनीवाल ने जेल की जेल नंबर सात के अधीक्षक को दिशा-निर्देशों का पालन किए बिना दिल्ली के पूर्व मंत्री के सेल में कैदियों को शिफ्ट करने और यह कदम उठाने से पहले जेल प्रशासन को इसकी सूचना नहीं देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे इस पर जनकारी देने को कहा गया है।’’ जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन से जुड़े एक मामले में 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस,बुधनी में खिला 'कमल'
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited