जेल कोठरी में अकेला महसूस करने लगे सत्येंद्र जैन, बोले थे- अवसाद में हूं; साथ रखे गए दो कैदी तो अधीक्षक को नोटिस

अधिकारी के अनुसार, ‘‘महानिदेशक संजय बेनीवाल ने जेल की जेल नंबर सात के अधीक्षक को दिशा-निर्देशों का पालन किए बिना दिल्ली के पूर्व मंत्री के सेल में कैदियों को शिफ्ट करने और यह कदम उठाने से पहले जेल प्रशासन को इसकी सूचना नहीं देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे इस पर जनकारी देने को कहा गया है।’’

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन। (फाइल)

दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में खुद को अकेला महसूस करने लगे थे। यही वजह थी कि वह डिप्रेशन (अवसाद) तक में चले गए थे। हालांकि, जब उन्होंने इस समस्या से उबरने के लिए अपनी जेल की कोठरी में गुजारिश कर के दो लोगों को शिफ्ट कराया तो उस मसले में वहां के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया।

संबंधित खबरें

जेल प्रशासन ने जैन की कोठरी में दो कैदियों को शिफ्ट करने को लेकर जेल नंबर सात के अधीक्षक को यह नोटिस थमाया है। सोमवार (15 मई, 2023) को इस बारे में अफसरों ने बताया कि जैन ने जेल प्रशासन को एक अर्जी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं और अवसाद में हैं। ऐसे में वहां उनके साथ दो कैदियों को रखा जाए।

संबंधित खबरें

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बाबत एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अधीक्षक ने इस मामले में प्रशासन को सूचित किए बिना और विचार-विमर्श किए बिना ही कैदियों को शिफ्ट किया। जब जेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो संबंधित पुलिस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिन्होंने कैदियों को वापस उनकी सेल में भेज दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed