दिल्ली में बुजुर्गों और महिलाओं के बाद छात्रों को बड़ा तोहफा, केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों और महिलाओं के बाद छात्रों के लिए शनिवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने छात्रों की पढ़ाई में मदद करने के लिए यह घोषणा की है।

arvind kejriwal (1)

फाइल फोटो।

Ambedkar Scholarship: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों और महिलाओं के बाद छात्रों के लिए शनिवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने छात्रों की पढ़ाई में मदद करने के लिए यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आज मैं बाबा साहब के सम्मान में बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं। उन्होंने दिल्ली में डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया।

अमित शाह के बयान पर क्या बोले केजरीवाल?

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से दुख हुआ है। लोगों को पीड़ा पहुंची है। केजरीवाल ने कहा कि उनके समय में भी उनका मजाक उड़ाया जाता था और आज भी संसद के अंदर उनका मजाक उड़ाया जाएगा, यह किसी ने सोचा नहीं था।

दिल्ली में अंबेडकर स्कॉलरशिप घोषणा

एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतती है, तो दिल्ली सरकार विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले दलित छात्रों को फंड देगी। उन्होंने कहा, "आप सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में किसी भी दलित छात्र को फंड की कमी के कारण विदेशी विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई छोड़नी न पड़े।"

उन्होंने कहा कि अंबेडकर को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई) में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी, क्योंकि उनके पास फंड की कमी थी। उन्होंने कहा, "वे घर लौट आए और फंड का इंतजाम किया, जिसके बाद वे एलएसई वापस गए और अपनी पढ़ाई पूरी की।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited