दिल्ली में बुजुर्गों और महिलाओं के बाद छात्रों को बड़ा तोहफा, केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों और महिलाओं के बाद छात्रों के लिए शनिवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने छात्रों की पढ़ाई में मदद करने के लिए यह घोषणा की है।

फाइल फोटो।

Ambedkar Scholarship: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों और महिलाओं के बाद छात्रों के लिए शनिवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने छात्रों की पढ़ाई में मदद करने के लिए यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आज मैं बाबा साहब के सम्मान में बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं। उन्होंने दिल्ली में डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया।

अमित शाह के बयान पर क्या बोले केजरीवाल?

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से दुख हुआ है। लोगों को पीड़ा पहुंची है। केजरीवाल ने कहा कि उनके समय में भी उनका मजाक उड़ाया जाता था और आज भी संसद के अंदर उनका मजाक उड़ाया जाएगा, यह किसी ने सोचा नहीं था।

दिल्ली में अंबेडकर स्कॉलरशिप घोषणा

एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतती है, तो दिल्ली सरकार विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले दलित छात्रों को फंड देगी। उन्होंने कहा, "आप सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में किसी भी दलित छात्र को फंड की कमी के कारण विदेशी विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई छोड़नी न पड़े।"

End Of Feed