होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्ली में बुजुर्गों और महिलाओं के बाद छात्रों को बड़ा तोहफा, केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

​​​आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों और महिलाओं के बाद छात्रों के लिए शनिवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने छात्रों की पढ़ाई में मदद करने के लिए यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आज मैं बाबा साहब के सम्मान में बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं। उन्होंने दिल्ली में डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया।

arvind kejriwal (1)arvind kejriwal (1)arvind kejriwal (1)

फाइल फोटो।

Ambedkar Scholarship: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले शनिवार को शहर के दलित छात्रों की विदेश में मुफ्त पढ़ाई के लिए आंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आंबेडकर के ‘अपमान’ का जवाब है। हालांकि, भाजपा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ के लिए 2019 में घोषित एक पुरानी योजना को नया रूप दिया है।

गृह मंत्री के बयान पर केजरीवाल का रिएक्शन

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आप के मुख्यालय में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘‘संसद में बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर का अपमान किया और उनका मखौल उड़ाया हैं। आंबेडकर को चाहने वाले करोड़ों लोगों को इससे गहरी पीड़ा हुई है।’’

केजरीवाल ने कहा कि आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा ही आगे बढ़ने का रास्ता है और उन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद अमेरिका से पीएचडी की डिग्री हासिल की।

End Of Feed