केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में BJP के निर्माणाधीन दफ्तर पर लगाया 5 लाख का 'जुर्माना'

Delhi Pollution News: AAP सरकार ने दिल्ली में बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है, ये कार्रवाई बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर की गई है ऐसा बताया जा रहा है।

AAP सरकार ने दिल्ली में बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है

fine on bjp delhi office: राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गम्भीर’ श्रेणी में पहुंच जाने की आशंका के चलते गुरुग्राम सहित दिल्ली एनसीआर में पडने वाले हरियाणा प्रदेश के ज़िलों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है ताकि वायु गुणवत्ता का स्तर और ख़राब ना हो ।

संबंधित खबरें

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप समिति ने ग्रेप के तीसरे चरण को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पहले व दूसरे चरण में लागू प्रतिबंधों के साथ ही तीसरे चरण के प्रतिबंध भी प्रभावी कर दिए गए हैं। वहीं हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने कहा था कि राज्य सरकार ने गुरुग्राम ज़िला सहित दिल्ली एनसीआर में पड़ने वाले प्रदेश के ज़िलों में सभी सम्बंधित एजेंसियों को इन आदेशों की पालना सुनिश्चित कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबरें

उधर मंगलवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर निर्माण कार्य बंद करने और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है, बताते हैं कि गोपाल राय औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे तो साइट पर निर्माण कार्य होते हुए पाया गया जबकि इसपर रोक लगी है इसके चलते ये फाइन लगाया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed