Services Ordinance:केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ 'AAP' 11 जून को करेगी महारैली, चलाएगी 'डोर-टू डोर कैंपेन'

AAP Maharally: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को कहा कि वह केंद्र की ओर से लाए गए 'काले अध्यादेश' के खिलाफ 11 जून को 'महारैली' करेगी।

AAP केंद्र की ओर से लाए गए 'काले अध्यादेश' के खिलाफ 11 जून को 'महारैली' करेगी

AAP on Delhi Services Ordinance: उच्चतम न्यायालय की ओर से केजरीवाल सरकार (CM Kejriwal) के हक में दिए गए फैसले के बाद लाया गया अध्यादेश उपराज्यपाल (LG) को प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण प्रदान करता है 'आप' (AAP) के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अध्यादेश से पता चलता है कि केंद्र इस तरह के ''तानाशाही वाले फैसले'' देश पर थोपेगा।''उन्होंने लोगों से रामलीला मैदान में रैली में शामिल होने की भी अपील की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

राय ने कहा, 'इस काले अध्यादेश ने साफ कर दिया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस तरह के तानाशाही वाले फैसले देश पर थोपेगी। इसलिए 'आप' ने दिल्ली की जनता के साथ मिलकर इसके खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा, 'इस अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को रामलीला मैदान में दिल्ली की जनता महारैली के लिए जुटेगी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed