Services Ordinance:केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ 'AAP' 11 जून को करेगी महारैली, चलाएगी 'डोर-टू डोर कैंपेन'
AAP Maharally: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को कहा कि वह केंद्र की ओर से लाए गए 'काले अध्यादेश' के खिलाफ 11 जून को 'महारैली' करेगी।
AAP केंद्र की ओर से लाए गए 'काले अध्यादेश' के खिलाफ 11 जून को 'महारैली' करेगी
AAP on Delhi Services Ordinance: उच्चतम न्यायालय की ओर से केजरीवाल सरकार (CM Kejriwal) के हक में दिए गए फैसले के बाद लाया गया अध्यादेश उपराज्यपाल (LG) को प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण प्रदान करता है 'आप' (AAP) के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अध्यादेश से पता चलता है कि केंद्र इस तरह के ''तानाशाही वाले फैसले'' देश पर थोपेगा।''उन्होंने लोगों से रामलीला मैदान में रैली में शामिल होने की भी अपील की।संबंधित खबरें
राय ने कहा, 'इस काले अध्यादेश ने साफ कर दिया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस तरह के तानाशाही वाले फैसले देश पर थोपेगी। इसलिए 'आप' ने दिल्ली की जनता के साथ मिलकर इसके खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा, 'इस अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को रामलीला मैदान में दिल्ली की जनता महारैली के लिए जुटेगी।'संबंधित खबरें
केंद्र सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और दानिक्स (DANICS) कैडर के अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित करने के वास्ते 19 मई को अध्यादेश लेकर आई थी। इससे एक हफ्ते पहले ही उच्चतम न्यायालय ने पुलिस, लोक सेवा और भूमि से संबंधित विषयों को लेकर सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली की चुनी हुई सरकार को सौंप दिया था।संबंधित खबरें
सेवा अध्यादेश के खिलाफ डोर-टू-डोर अभियान, रैली करेगी AAP
11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित करने से पहले डोर-टू-डोर अभियान चलाएगी, ताकि केंद्र सरकार को 'सेवाओं' पर सत्ता बहाल करने के लिए पिछले सप्ताह जारी किए गए अध्यादेश के खिलाफ जनमत तैयार किया जा सके। आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि यह अभियान राज्यसभा में अनुमोदन के लिए पेश किए जाने वाले अध्यादेश को हराने के पार्टी के प्रयासों के समानांतर चलेगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited