MCD चुनावों के लिए AAP ने जारी किया थीम सांग, सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना

MCD Election: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने थीम सांग को लांच किया। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को साफ-सुथरा रखना एमसीडी का मूल काम था लेकिन 17 सालों में भाजपा इसमें पूरी तरह फेल साबित हुई| और उन्होंने दावा किया लोग भाजपा के राज से त्रस्त हैं।

एमसीडी चुनाव के लिए आप का थीम सांग लांच

MCD Election:आम आदमी पार्टी ने एनसीडी चुनावों के लिए अपना थीम सांग लांच कर दिया है। सांग 'जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है' को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लांच किया। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को साफ-सुथरा रखना एमसीडी का मूल काम था लेकिन 17 सालों में भाजपा इसमें पूरी तरह फेल साबित हुई| जनता ने एक मौका दिया तो अरविन्द केजरीवाल जी ने सरकारी स्कूल-अस्पताल शानदार बनाये, फ्री बिजली दी, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ-यात्रा करवाई लेकिन भाजपा ने 17 सालों से एमसीडी में कूड़े के तीन पहाड़ दिए हैं | उन्होंने कहा कि 5 साल में केजरीवाल जी इतना काम कर सकते है तो भाजपा 17 सालों में एमसीडी में कुछ क्यों नहीं कर पाई| आज हर दिल्ली वाले कि जुबां पर एक ही सवाल- दिल्ली में भाजपा ने पिछले 17 सालों में क्या किया|

संबंधित खबरें

भाजपा पर लगाए आरोप

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का एमसीडी में काम दिल्ली के पार्कों को बेहतर बनाना था लेकिन 17 सालों में भाजपा ने दिल्ली के पार्कों का भी बेड़ागर्क कर दिया| आज हर दिल्ली वाले कि जुबां पर एक ही सवाल है कि दिल्ली में भाजपा ने पिछले 17 सालों में क्या किया? उन्होंने कहा कि आज पूरी दिल्ली में लोग भारतीय जनता पार्टी से एक ही सवाल पूछ रही है कि हमने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को एक मौका दिया तो उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार बना दिए,अस्पताल ठीक कर दिए, बिजली फ्री कर दी, बुजुर्गो को फ्री में तीर्थ यात्रायें करवाई, महिलाओं को फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाई| जनता ने भाजपा को कई मौके दिए उसके बावजूद एमसीडी में भाजपा ने अपना मूल काम ही नहीं किया| इसका नतीजा है कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खड़े है, पूरी दिल्ली कूड़ा-घर बनी हुई है| एमसीडी कि सड़कें टूटी हुई है|

संबंधित खबरें
End Of Feed