'तानाशाही के ताले टूटेंगे, केजरीवाल जेल से छूटेंगे', सलाखों से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया का शक्ति प्रदर्शन; बताई संविधान की ताकत

Manish Sisodia Released: तिहाज जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि संविधान ही देश को तानाशाही से बचाएगा। उन्होंने कहा कि वे बाबा साहेब के हमेशा ऋणी रहेंगे।

मनीष सिसोदिया तिहाड़ से रिहा

Manish Sisodia Released: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले (Delhi excise policy Case) में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supream Court) से जमानत मिल गई है। वे 17 महीने बाद तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से रिहा होकर बाहर आए हैं। जेल परिसर से बाहर आते ही उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने तिहाड़ जेल के बाहर एकत्र हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस दौरान कहा कि संविधान (Constitution) की ताकत ने उन्हें जेल से बाहर लाने में मदद की है। हालांकि, तानाशाहों ने तमाम कुचक्र रचे, लेकिन बाबा साहेब की दी गई ताकत ने उन्हें कमजोर कर दिया।

बाबा साहेब के ऋणी रहेंगे मनीष सिसौदिया!

जेल से बाहर आने पर मनीष सिसौदिया ने कहा कि जब सुबह मेरी रिहाई का आदेश आया तभी से मेरा रोम-रोम बाबा साहेब का ऋणी महसूस कर रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि बाबा साहेब का यह ऋण कैसे चुकाऊंगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके प्यार, ईश्वर के आशीर्वाद और सत्य की शक्ति ने मजबूत बनाया है। सबसे बड़े बाबा साहेब के सपने के कारण जेल से बाहर आया हूं। उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर, कोई तानाशाही सरकार सत्ता में आती है और विपक्षी नेताओं को जेल में डाल देती है तो तानाशाही कानून से संविधान उनकी रक्षा करेगा। आगे कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि संविधान की इस ताकत से सीएम अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल से भी बाहर आएंगे।
End Of Feed