Naresh Balyan: AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 30 नवंबर 2024 को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

आप विधायक नरेश बालयान

AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में हिरासत में लिया था, जांच में बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान, जिसे नंदू के नाम से भी जाना जाता है, जो वर्तमान में विदेश में रहता है, के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई।

कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को 1 दिसंबर को राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेश किया था कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए नरेश बाल्यान की 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था हमने पूछताछ के लिए बुलाया था और बाल्यान जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जो डिवाइस इस्तेमाल करते थे, उसको बरामद करना है, हथियारों को बरामद करना है, पैसे के लेनदेन के बारे में पूछताछ करनी है। हमें वॉइस सैंपल भी मैच करना है। इसलिए 5 दिनों की पुलिस हिरासत दी जाए। बाल्यान के वकील ने गिरफ्तारी का विरोध किया था।

End Of Feed