सांसद राघव चड्ढा ने रोहिणी में किया रोड शो, बोले - AAP फिर से सरकार बनाएगी दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रयार जोरों पर है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है। इसी के तहत आज यानी सोमवार 27 जनवरी को AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली के रोहिणी में एक रोड शो किया।
राघव चड्ढा ने दिल्ली के रोहिणी में किया रोड शो
Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज यानी सोमवार 27 जनवरी को दिल्ली के रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी प्रदीप मित्तल के लिए एक भव्य रोड शो किया। इस रोड शो में युवाओं और महिलाओं ने भी जमकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर राघव चड्ढा ने दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का भरोसा जताया।
रोड शो के दौरान राघव चड्ढा ने क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'जिस तरह से लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर आकर हमारा स्वागत कर रहे हैं, प्यार बरसा रहे हैं और हमें आशीर्वाद दे रहे हैं, वह दिल को छू लेने वाला है।' उन्होंने विश्वास जताया कि एक बार फिर दिल्ली में AAP जबरदस्त बहुमत के साथ जीतने जा रही है।
राघव चड्ढा के रोड शो के दौरान यहां बड़ी भीड़ देखने को मिली। रोड शो में 'फिर लाएंगे केजरीवाल' के नारे भी लगाए गए। राघव चड्ढा ने रोहिणी क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया और कहा, 'आप सभी का यह समर्थन हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाला है। आप ही हमारी ताकत हैं। इस बार भी हम आपके समर्थन और विश्वास से दिल्ली को और बेहतर बनाने का संकल्प लेते हैं।'
ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद DTC बस में बैठकर गांव चले गए साहिब सिंह वर्मा
AAP की उपलब्धियां बताईं
राघव चड्ढा ने अपने संबोधन में AAP सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे बुनियादी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम के बारे में राघव चड्ढा ने जनता को अवगत कराया। उन्होंने कहा, 'हमने सरकारी स्कूलों की हालत सुधारी, मोहल्ला क्लीनिक के जरिए सभी को मुफ्त और बेहतरीन इलाज दिया, और दिल्ली को सस्ती बिजली व मुफ्त पानी देकर हर परिवार का जीवन आसान बनाया है। यह आपकी ही पार्टी है, जो आपकी जरूरतों और परेशानियों को समझती है और उन्हें हल करने का काम करती है।'
महिला वोटरों पर ध्यान
AAP सांसद के रोड शो में बड़ी युवा और महिलाएं भी शामिल रहे। राघव चड्ढा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारा मकसद है कि हर युवा को रोजगार मिले, हर परिवार में खुशहाली आए।' रोड शो के दौरान कई युवाओं ने सांसद राघव चड्ढा के साथ सेल्फी ली और उनसे बातचीत भी की। राघव चड्ढा ने कहा, 'दिल्ली में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना और उनके लिए नए अवसर पैदा करना हमारी प्राथमिकता है। हमने आपकी सुरक्षा के लिए हर गली में सीसीटीवी लगवाए हैं।'
इस दौरान राघव चड्ढा ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक पार्टी का नहीं, बल्कि हर दिल्लीवासी की उम्मीदों और अधिकारों का चुनाव है। उन्होंने कहा, 'यह जीत आपकी होगी, आपके सपनों की होगी। AAP फिर से सरकार बनाएगी और दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
आज का मौसम, 28 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में शीतलहर, घने कोहरे और भीषण ठंड का कहर, इस हफ्ते बारिश और बर्फबारी की भी दस्तक
दिल्ली दंगों के आरोपी और AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए दी कस्टडी पैरोल
'कर्तव्य पथ पर महाकुंभ'! पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड कैटेगरी में यूपी ने पाया पहला स्थान, जानें दूसरे स्थान पर कौन?
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक शाहबेरी में बनेगी एलिवेटेड रोड, कोई मकान भी नहीं गिरेगा!
मुंबई वासियों को बड़ी राहत, एक साल तक टोल टैक्स नहीं बढ़ाएगी महाराष्ट्र सरकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited