Delhi Assembly Election: AAP दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ेगी अकेले, 'ओवर कॉन्फिडेंट' कांग्रेस से किया किनारा

आम आदमी पार्टी (AAP) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन ना करके अकेले उतरेगी, पार्टी ने कहा है कि 'दिल्ली में 'आप' अकेले लड़ेगी।

AAP आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन ना करके अकेले उतरेगी

मुख्य बातें
आम आदमी पार्टी 'अति आत्मविश्वासी' कांग्रेस के साथ जाने के बजाय अकेले उतरेगी
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'दिल्ली में 'आप' अकेले लड़ेगी
कहा-'हम अति आत्मविश्वासी कांग्रेस और अहंकारी भाजपा से अकेले मुकाबला करने में सक्षम'

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 'अति आत्मविश्वासी' कांग्रेस के साथ जाने के बजाय अकेले उतरेगी। पार्टी के एक सदस्य ने बुधवार को यह जानकारी दी।आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'दिल्ली में 'आप' अकेले लड़ेगी। हम अति आत्मविश्वासी कांग्रेस और अहंकारी भाजपा से अकेले मुकाबला करने में सक्षम हैं।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में गठबंधन सहयोगियों को हल्के में लिया और अपने अति आत्मविश्वास के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा।उन्होंने कहा, 'पिछले 10 साल से दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं है, फिर भी 'आप' ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन सीट की पेशकश की थी। इसके बावजूद उसे हरियाणा में सहयोगियों के साथ चलना जरूरी नहीं लगा।'
कक्कड़ ने दावा किया कि कांग्रेस ने हरियाणा में गठबंधन बनाने के लिए 'इंडिया' के घटक दलों के सभी प्रयासों को विफल कर दिया और 'अपने सहयोगी के साथ चलना जरूरी नहीं समझा।' सीट बंटवारे को लेकर मतभेदों के कारण 'आप' और कांग्रेस में चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं हो पाया था।
End Of Feed