सड़कों पर बवाल कर रहे आप कार्यकर्ता, सवालों का जवाब देने CBI दफ्तर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

शराब घोटाला मामले में पूछताछ से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद को ईमानदार बताया और कहा कि पार्टी की लोकप्रियता बीजेपी को रास नहीं आ रही है।

शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम से पूछताछ

मुख्य बातें
  • शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से सवाल-जवाब
  • मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में
  • केजरीवाल बोले- वो ईमानदार नहीं तो कोई भी नहीं

Liquor Scam: शराब घोटाले(liquor scam) में पूछताछ का सामना करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई(Arvind kejriwal in cbi office) दफ्तर पहुंच चुके हैं। उधर आप के कार्यकर्ता(AAP workers on road) सड़कों पर बवाल कर रहे हैं। बता दें कि सीबीआई दफ्तर रवाना होने से पहले केजरीवाल ने खुद को एक बार फिर ईमानदार बताते हुए कहा कि अगर वो ईमानदार नहीं हैं तो दुनिया को कोई भी शख्स ईमानदार नहीं है।BJP वाले कह रहे हैं कि वो मुझे गिरफ़्तार करेंगे, BJP को ज़्यादा पता है क्योंकि BJP ही CBI को Control करती है।

संबंधित खबरें

'तानाशाह के सिर पर सत्ता का नशा'

संबंधित खबरें

तानाशाह मोदी के सिर पर सत्ता का नशा सवार है! Punjab की जनता द्वारा चुने शिक्षा मंत्री को Delhi Police ने दिल्ली के अंदर घुसने से ही रोक दिया गया है। मोदी जी संविधान के ख़िलाफ़ जाकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।मुझे CBI ने Summon देकर बुलाया है। 75 साल बाद Delhi में सरकार आई जिसने उम्मीद जगाई कि India दुनिया का नंबर 1 देश बन सकता है। कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि देश आगे बढ़े, इन्होंने ही देश को जकड़ कर रखा है उन्हें बता दूं कि देश अब रुकने वाला नहीं है।Modi जी, सिर्फ़ इतना याद रखना ईमानदार की आवाज़, तानशाह की तलवार से कहीं ज्यादा तेज़ होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed