Delhi News: धौला कुआं पर तेज रफ्तार कार ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, कैब ड्राइवर और दो यात्रियों की हालत गंभीर
दिल्ली के धौला कुआं में एक तेज रफ्तार कार ने एक कैब समेत तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है।
कार और कैब में जोरदार टक्कर
Delhi Accident: दिल्ली में एक तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक कैब चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के धौला कुंआ इलाके में तड़के उस समय हुई, जब एक कार ने कैब और दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि क्या दुर्घटना में और लोग घायल हुए हैं।
तड़के सुबह हुआ हादसा
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने कहा, ‘‘सुबह लगभग चार बजकर 55 मिनट पर तीन गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने और तीन लोगों के घायल होने की पीसीआर कॉल मिली। मौके पर पुलिस की एक टीम को भेजा गया। जहां पाया गया कि घायलों को कुछ अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।’’
ये भी पढ़ें - Noida Fire News: नोएडा सेक्टर 65 में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
हादसे के बाद कार मालिक फरार
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक बाद में सुबह आठ बजकर 32 मिनट पर पुलिस को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल से कैब चालक हरजीत सिंह और दो अन्य लोगों के बारे में सूचना मिली, जो उसी कैब में सवार थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कार के मालिक की पहचान कर ली है, जो दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया है। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited