Delhi Crime: अस्पताल के महिला चेंजिंग रूम में मिला फोन कैमरा, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली के द्वारका में स्थित एक अस्पताल में सफाई कर्मचारी ने महिला चेंजिंग रूमें फोन कैमरा छिपा रखा था। फोन की घंटी बजने से मामले का खुलासा हुआ और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
अस्पताल के महिला चेंजिंग रूम में मिला फोन कैमरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Crime: दिल्ली के द्वारका जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। द्वारका में स्थित अस्पताल में काम करने एक कर्मचारी ने महिलाओं के चेंजिंग रूम में फोन का कैमरा ऑन करके छुपा दिया था। लेकिन फोन की घंटी बजने पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। घटना की शिकायत पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसका फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की गई।
वॉश रूम में लगाया फोन कैमरा
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुरुवार को चेंजिंग रूम में फोन कैमरा मिलने की सूचना मिली थी। जिस महिला ने शिकायत की थी उसने बताया कि वह कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में गई थी। तभी अचानक फोन की घंटी बजने लगी। महिला ने बताया कि जब उसने ढूंढना शुरू किया तो उसे छिपाकर रखा हुआ मोबाइल फोन मिला। महिला ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को फोन किया गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मोबाइल जब्त करते हुए आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, कमरे में लटका मिला किशोर का शव, साल में 17वां आत्महत्या का मामल
अधिकारी ने बताया कि आरोपी सफाई कर्मचारी के फोन में कोई वीडियो नहीं मिली है। उसने कोशिश तो की थी, लेकिन वह वीडियो बनाने में सफल नहीं हो पाया था। साथ ही पुलिस ने बताया कि फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जब तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited