Delhi: दिल्‍ली की सभी सड़कों को वर्ल्‍ड लेवल बनाने की योजना तैयार, 24 घंटे में दूर होगी हर समस्या

Delhi: दिल्‍ली की सड़कों को विश्वस्तरीय और सुंदर बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इस पर एक अप्रैल से कार्य शुरू हो जाएगा और छह माह के अंदर इसे पूरा किया जाएगा। कार्य योजना के तहत दिल्‍ली पीडब्ल्यूडी के अंर्तगत आने वाली सभी सड़कों की मरम्‍मत का कार्य अब एजेंसी को दी जाएगी। इस कार्य पर पहले साल करीब 4.5 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Delhi world class roads

दिल्‍ली की सड़के बनेंगी विश्वस्तरीय और सुंदर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 20 मार्च को वर्क आर्डर और एक अप्रैल से कार्य शुरू
  • पहले साल करीब 4.5 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • सड़कों की देखरेख की जिम्‍मेदारी एजेंसी को सौंपी जाएगी

Delhi: राजधानी दिल्‍ली की सड़कों को विश्वस्तरीय और सुंदर बनाने के लिए दिल्‍ली सरकार ने कार्य योजना तैयार कर ली है। इस पर एक अप्रैल से कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद दी। उन्‍होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अंर्तगत आने वाली सभी सड़कों की मरम्‍मत करने के अलावा सेंट्रल वर्ज, स्लैब, साइनेज, रेलिंग और एफओबी आदि की भी मरम्मत की जाएंगी। दिल्‍ली सरकार राजधानी की सड़कों को चमकाने के लिए अपनी इस पूरी योजना पर करीब 4.5 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले साल मशीनें आदि हायर करने पर ज्‍यादा पैसे खर्च होंगे। इसके बाद इन सड़कों की देखरेख पर हर साल करीब दो हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सड़कों की मरम्‍मत और देखरेख करने के लिए टेंडर प्रक्रिया के जरिए एजेंसी को हायर किया जाएगा। यह पूरा अनुबंध 10 साल के लिए होगा। इस एजेंसी को कुछ भी टूटने या अन्‍य किसी परेशानी पर 24 घंटे के अंदर मरम्मत कार्य करनी होगी। इसके अलावा दिल्‍ली की सभी सड़कों का साल में दो बार री-सर्फेसिंग होगी। साथ ही रोजाना मशीन से सड़कों की सफाई, पेड-पौधों का सप्ताह में तीन बार सफाई किया जाएगा। साथ ही सड़कों का नियमित डीप स्क्रबिंग कर कचरा साफ किया जाएगा। इसके लिए दिल्‍ली सरकार डीप स्क्रबिंग मशीनें, 150 टैंकर्स और 100 मैकेनाइज्ड रोड स्वीपर लेगी।

20 मार्च को होगा वर्क ऑर्डर दिल्‍ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि, एमसीडी के 250 वार्डों की सभी छोटी-बड़ी सड़कों के किनारे लगे पेड़-पौधों को धोने के लिए 250 एंटी स्मॉग गन कम स्प्रिंकलर भी लिए जाएंगे। सभी वार्ड में एक-एक मशीन तैनात की जाएगी। इसके लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल किया जाएगा। इन वाहनों की निगरानी थर्ड पार्टी द्वारा किया जाएगा। अगर कहीं पर कोई कमी दिखेती है तो ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार दिल्‍ली की 45 फुट से चौड़ी करीब 1400 किलोमीटर लंबी सड़कों को सुंदर बनाया जाएगा। इसका वर्क ऑर्डर 20 मार्च के आसपास कर दिया जाएगा। वहीं, एक अप्रैल से काम चालू हो जाएगा। इस पूरे कार्य को छह माह में पूरा कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited