Delhi: दिल्ली से गुरुग्राम रैपिड रेल प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू, जानें कहां-कहां से गुजरेगी यह ट्रेन

Delhi: दिल्ली से अलवर तक रैपिड ट्रेन कॉरिडोर बनाने के प्रोजेक्‍ट पर कार्य शुरू हो गया है। इस 107 किलोमीटर लंबे दिल्ली-शाहजहांपुर-नीमराणा-बहरोड़ कॉरिडोर के डिजाइन के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति कर दी गई है। दिल्‍ली-एसएनबी कॉरिडोर गुरुग्राम, मानेसर व धारूहेड़ा को आपस में जोड़ेगा। इस रैपिड रेल प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 37,987 करोड़ है।

रैपिड रेल

मुख्य बातें
  • दिल्‍ली से राजस्‍थान के अलवर तक बनेगा पूरा कॉरिडोर
  • अभी दिल्ली से बहरोड़ तब बनेगा 107 किमी कॉरिडोर
  • कॉरिडोर के डिजाइन के लिए कंसल्टेंट की हुई नियुक्ति

Delhi: दिल्ली से हरियाणा और राजस्‍थान जाने वाले लोगों को अब एक और तेज रफ्तार लाइफ लाइन मिलने वाली है। दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के अलवर के बीच रैपिड ट्रेन शुरू करने के प्रोजेक्‍ट पर कार्य शुरू हो गया है। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड शहरी कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 107 किलोमीटर लंबे दिल्ली से शाहजहांपुर-नीमराणा-बहरोड़ कॉरिडोर का निर्माण करने जा रहा है। इसका निर्माण पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा। दिल्‍ली-एसएनबी कॉरिडोर गुरुग्राम, मानेसर व धारूहेड़ा को आपस में जोड़ेगा। रैपिड रेल के इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 37,987 करोड़ है। इस कॉरिडोर के डिजाइन के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही दिल्‍ली और गुरुग्राम में मुख्य परियोजना प्रबंधक का कार्यालय स्‍थापित कर इंजीनियरों की नियुक्ति भी कर दी गई है।

संबंधित खबरें

इस कॉरिडोर के पहले चरण में दिल्ली से गुरुग्राम तक रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी। वहीं, इसके दूसरे में गुरुग्राम से एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़) तक ट्रैक बनेगा और तीसरे फेज में एसएनबी से अलवर तक लाइन बिछाई जाएगी। एनसीआर परिवहन निगम के अधिकारी ने बताया कि रैपिड रेल का पहला और दूसरा फेज 107 किलोमीटर का होगा। वहीं, अलवार तक तीसरा फेज 58 किलोमीटर लंबा है। इस कॉरिडोर को दिल्ली के अलावा हरियाणा और राजस्थान सरकार से भी स्वीकृति मिल चुकी है। अधिकारी के अनुसार, इस कॉरिडोर पर यात्रियों के लिए मल्टी-मॉडल-इंटीग्रेशन की सुविधा भी मिलेगी। इसे सराय काले खां में रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्‍टेशन और आईएसबीटी के साथ जोड़ा जाएगा।

संबंधित खबरें

कहां-कहां बनेंगे स्टेशनएनसीआर परिवहन निगम द्वारा बनाए गए प्‍जान के अनुसार इस कॉरिडोर पर कुल 22 स्टेशन होंगे। इससे एक मिनी लाइन भी निकलेगी। कॉरिडोर की मेन लाइन पर 18 स्टेशन और मिनी लाइन पर 4 स्टेशन होंगे। मुख्य लाइन पर दिल्‍ली के अंदर सराय काले खां, आईएनए, उद्योग विहार, मुनिरका, एयरोसिटी स्‍टेशन होगा। वहीं हरियाणा में गुरुग्राम सेक्टर 17, राजीव चौक, खेड़की धौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक, धारुहेड़ा डिपो, एमबीआईआर, रेवाड़ी स्‍टेशन बनेगा। इसके अलावा राजस्‍थान में बावल, एसएनबी, खैरताल और अलवर स्टेशन बनाने की योजना है। राजस्‍थान में ही इससकी छोटी लाइन बनाई जाएगी। इस लाइन पर शाहजहांपुर, नीमराणा, बहरोड़, सोतानला स्‍टेशन होगा। अधिकारियों के अनुसार इस कॉरिडोर पर 35 किलोमीटर का हिस्सा और पांच स्‍टेशन अंडरग्राउंड होंगे। बाकी का हिस्‍सा एलिवेटेड होगा। अनुमान है कि इसके बनने के बाद रोजाना करीब साढ़े 8 लाख लोग सफर करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed