Delhi: रामलीला प्ले के दौरान 'कुभंकर्ण' को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही तोड़ा दम

Delhi News: चिराग दिल्ली इलाके में रामलीला के मंचन के दौरान कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे एक कलाकार को सीने के दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

Ramleela

रामलीली के दौरान कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे कलाकार की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi News: साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में नवरात्रि के दौरान रामलीला का मंचन हो रहा था। मंचन के दौरान रावण के भाई कुंभकर्ण का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रामलीला के दौरान अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। शारदीय नवरात्रि में रामलीला के मंचन के दौरान ये दूसरी घटना है, जिसमें किसी का रोल निभा रहे कलाकार की मौत हुई है।

अचानक हुआ सीने में दर्द

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर के सावित्री नगर में रामलीला का मंचन किया जा रहा था। इसमें पश्चिम विहार के रहने वाले 60 वर्षीय विक्रम तनेजा कुंभकर्ण का किरदार निभा रहे थे। रामलीला के मंचन के दौरान विक्रम तनेजा के सीने में अचानक दर्द हुआ, जिससे वह स्टेज पर बैठ गए। पूछे जाने पर उसने दर्द के बारे में बताया। तुरंत ही लोगों ने उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से पीएसआरआई अस्पताल में रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। पुलिस ने बताया कि ये घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है और शनिवार को कलाकार की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार को किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का शक नहीं है और पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया गया है।

नवरात्रि के दौरान एक और कलाकार की गई जान

शारदीय नवरात्रि में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले कलाकार से पहले शाहदरा इलाके में रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम की भूमिका निभा रहे विश्वकर्मा नगर के रहने वाले सुशील कौशिक की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि यहां भी कलाकार के सीने में अचानक दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited