Delhi News: आईटीओ दफ्तर बंद होने से पासपोर्ट के लिए लगी लाइन, आप कतार में हैं

Delhi News: आईटीओ में स्थित पासपोर्ट ऑफिस के वीडियोकॉन टॉवर में स्थित ऑफिस में ही विलय होने के बाद से यहां ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की लंबी लाइन लगती जा रही है। पासपोर्ट ऑफिस में कई दिनों की वेटिंग चल रही है, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पासपोर्ट

Delhi News: दिल्ली में पासपोर्ट बनाने के लिए हर दिन ढेरों लोग आवेदन कर रहे हैं। इस स्थिति में आईटीओ ऑफिस बंद होने के कारण लोगों को करीब एक महीने तक अपने नंबर आने का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, आईटीओ में स्थित पासपोर्ट ऑफिस को वीडियोकॉन टॉवर में स्थित ऑफिस में विलय (Merger) किया जा रहा है। इससे पहले भीकाजी कामा प्लेस स्थित ऑफिस को डिफेंस कॉलोनी शिफ्ट किया गया था। यही कारण है कि यहां अब लंबी वेटिंग बनी हुई है और आवेदक अपने अपॉइंटमेंट के दिन का इंतजार कर रहे है। पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट की लंबी लाइन के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिदिन 1200 से अधिक अपॉइंटमेंट

पासपोर्ट के लिए लग रही लंबी कतार को कम करने के लिए झंडेवालन के वीडियोकॉन टॉवर में स्थित पासपोर्ट ऑफिस में हर दिन 1200 लोगों को अपॉइंटमेंट दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी वेटिंग लाइन पर अधिक असर नहीं पड़ रहा है। यहां स्थिति ऐसी है कि आवेदक 17 अक्टूबर से पहले आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस दौरान करीब 20 हजार से अधिक अपॉइंटमेंट बुक की जा चुकी है।

तत्काल में किन्हें मिलेगी अगले दिन की अपॉइंटमेंट

पासपोर्ट के लिए तत्काल अपॉइंटमेंट की भी एक प्रक्रिया है। इसके माध्यम से आवेदक को अगले ही दिन की अपॉइंटमेंट मिलेगी। लेकिन इस व्यवस्था का लाभ सभी लोगों को नहीं मिल सकता है। इस श्रेणी में आवेदन करने वाले लोगों को दोगुनी फीस का भुगतान करना होगा। तत्काल कोटे में आवेदन का कारण बताना होगा और उसके लिए किसी राजपत्रित अधिकारी का लेटर लाना भी आवश्यक है।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed