ED के छापे पर केजरीवाल बोले-संजय सिंह के यहां कुछ नहीं मिलेगा, BJP ने कहा-दिल्ली के CM ही 'सरगना'
ED Raid on Sanjay Singh Residence : भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए दिल्ली शराब घोटाले के लिए केजरीवाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी दिनेश अरोड़ा ने कबूला है कि दिल्ली के सीएम आवास पर शराब कारोबारियों की एक बैठक हुई। जाहिर है कि सीएम का आवास घोटालों का अड्डा बन गया। भाटिया ने कहा कि सीएम आवास पर कमीशन तय हुआ।
ED Raid on Sanjay Singh Residence : दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापा मारा। जांच एजेंसी के इस छापे के बाद AAP सहित विपक्षी दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हो गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह के यहां कुछ नहीं मिलेगा। 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है इसलिए सभी जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। भाजपा को पता है कि वह चुनाव हार रही है। वहीं, भाजपा ने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला केजरीवाल के इशारे पर हुआ और वही इस घोटाले के 'सरगना' हैं।
सीएम आवास बना घोटालों का अड्डा-BJP
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए दिल्ली शराब घोटाले के लिए केजरीवाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी दिनेश अरोड़ा ने कबूला है कि दिल्ली के सीएम आवास पर शराब कारोबारियों की एक बैठक हुई। जाहिर है कि सीएम का आवास घोटालों का अड्डा बन गया। भाटिया ने कहा कि सीएम आवास पर कमीशन तय करने का काम हुआ। भाटिया ने आगे कहा कि केजरीवाल के इशारे पर संजय सिंह ने शराब कारोबारियों को पार्टी फंड में 32 लाख रुपए जमा करने को कहा।
संजय सिंह के यहां कुछ नहीं मिलेगा-केजरीवाल
अपने सांसद के यहां हुई ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह के यहां कुछ नहीं मिलेगा। साल 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है और भाजपा जानती है कि वह चुनाव हार रही है। इससे वह हताश हो गई है। चुनाव नजदीक आता देख ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।
यह तानाशाही की हद है-संजय राउत
इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए AAP कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, 'संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं। उनके घर में छापेमारी हो रही है। हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी (भाजपा) सरकार है उधर छापेमारी क्यों नहीं होती? अगर जानकारी चाहिए तो हम जानकारी देंगे कि किधर घपले हो रहे हैं। संजय सिंह के घर जिस तरह से छापेमारी चल रही है उससे मुझे लगता है कि यह तानाशाही की हद है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited