ED के छापे पर केजरीवाल बोले-संजय सिंह के यहां कुछ नहीं मिलेगा, BJP ने कहा-दिल्ली के CM ही 'सरगना'

ED Raid on Sanjay Singh Residence : भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए दिल्ली शराब घोटाले के लिए केजरीवाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी दिनेश अरोड़ा ने कबूला है कि दिल्ली के सीएम आवास पर शराब कारोबारियों की एक बैठक हुई। जाहिर है कि सीएम का आवास घोटालों का अड्डा बन गया। भाटिया ने कहा कि सीएम आवास पर कमीशन तय हुआ।

ED Raid on Sanjay Singh Residence : दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापा मारा। जांच एजेंसी के इस छापे के बाद AAP सहित विपक्षी दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हो गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह के यहां कुछ नहीं मिलेगा। 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है इसलिए सभी जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। भाजपा को पता है कि वह चुनाव हार रही है। वहीं, भाजपा ने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला केजरीवाल के इशारे पर हुआ और वही इस घोटाले के 'सरगना' हैं।

संबंधित खबरें

सीएम आवास बना घोटालों का अड्डा-BJP

संबंधित खबरें

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए दिल्ली शराब घोटाले के लिए केजरीवाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी दिनेश अरोड़ा ने कबूला है कि दिल्ली के सीएम आवास पर शराब कारोबारियों की एक बैठक हुई। जाहिर है कि सीएम का आवास घोटालों का अड्डा बन गया। भाटिया ने कहा कि सीएम आवास पर कमीशन तय करने का काम हुआ। भाटिया ने आगे कहा कि केजरीवाल के इशारे पर संजय सिंह ने शराब कारोबारियों को पार्टी फंड में 32 लाख रुपए जमा करने को कहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed